Shani Dev Dear Numerology: शनि देव को कर्मो का फल देने वाला निष्ठुर न्यायाधीश कहा जाता है. अपने स्वभाव की वजह से वे बहुत कम लोगों से प्रसन्न होते हैं लेकिन एक मूलांक ऐसा है, जो उन्हें बेहद प्रिय माना जाता है. ऐसे लोगों पर उनकी हमेशा कृपा बरसती है.
Trending Photos
Shani Dev ko Ati Priy Moolank: अंकशास्त्र के मुताबिक हमारे जीवन में आगे क्या होने वाला है, इस पर अंकों से काफी असर पड़ता है. यही वजह है कि कई लोगों के लिए कोई अंक शुभ होता है तो किसी के लिए कोई अन्य अंक. आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सीधा संबंध शनि देव से है. यानी कि उस अंक के स्वामी स्वयं न्यायपति शनि देव हैं. कहते हैं कि जिन लोगों की जन्मतिथि यह मूलांक होता है, उन पर रह-रहकर शनि देव की कृपा बरसती है और वे जीवन में जमकर शोहरत-दौलत हासिल करते हैं. ऐसे लोग भाग्य के भरोसे नहीं रहते बल्कि अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास करते हैं और मेहनत के जरिए आगे बढ़ते हैं.
शनि देव को अति प्रिय मूलांक
अंक शास्त्र के मुताबिक, शनि देव को बेहद प्रिय यह मूलांक 8 है. आसान शब्दों में बताएं तो जिन लोगों का जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 बनता है. ऐसे लोगों पर शनि देव की हमेशा कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग मेहनती होते हैं और अपने परिश्रम के जरिए आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं.
समय के होते हैं पाबंद
अंक शास्त्रियों के मुताबिक जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वे सादा जीवन और उच्च विचार वाले होते हैं. ऐसे लोग जल्दबाजी के बजाय सोच-विचार करके ही किसी फैसले पर पहुंचते हैं. ऐसे लोग समय के पाबंद होते हैं और आलस्य करना पसंद नहीं करते. इस मूलांक के लोगों का भाग्य 30 साल बाद चमकता है यानी वे अकूत शोहरत और दौलत के मालिक बन जाते हैं. हालांकि वे दौलत को भोगते नहीं और समाज के कल्याण में लगा देते हैं.
सुनियोजित तरीके से कार्य
मूलांक 8 वाले लोगों की और भी कई खासियतें होती हैं. ऐसे लोग चापलूसी करना और करवाना, दोनों ही पसंद नहीं करते. वे सहज जीवन जीना पसंद नहीं करते. अपने अच्छे कार्यों का वे कभी ढोल नहीं पीटते. इस मूलांक के लोग हर कार्य को सुनियोजित तरीके से करना पसंद करते हैं. इसके लिए वे कार्य शुरू करने से पहले उसकी ढंग से योजना बनाते हैं. इस तरह के लोग भौतिक जीवन जीते हुए भी आध्यात्मिक प्रवृति के होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)