Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी के दिन करें ये 3 उपाय, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Advertisement
trendingNow12012680

Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी के दिन करें ये 3 उपाय, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Mokshada Ekadashi 2023 Upay: ज्योतिष में मोक्षदा एकादशी के दिन करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से आप जीवन में सुख-शांति और मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी के दिन करें ये 3 उपाय, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार-उत्सव मनाए जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल में 24 एकादशी मनाई जाती हैं. शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी पर व्रत रखना अच्छा माना जाता है. हम साल 2023 के अंतिम चरण में हैं. इस महीने साल की आखिरी एकादशी मनाई जाएगी. 22 दिसंबर 2023 को मोक्षदा एकादशी है. ये हिंदू धर्म में काफी खास होती है. कहा जाता है इस दिन मोह का नाश होता है और मोक्ष का प्रदान होता है.

 

ज्योतिष में मोक्षदा एकादशी के दिन करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से आप जीवन में सुख-शांति और मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

 

मां लक्ष्मी की कृपा

 

मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी के पास एक घी का दीपक जलाएं. पूजा करते समय ॐ नमोः नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें और 21 बार तुलसी की परिक्रमा लगाएं. ये उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

 

काम में रुकावट

 

अगर आपके काम में रुकावट आ रही है और कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो आप ये उपाय मोक्षदा एकादशी के दिन करें. 11 पीपल के पत्तों की एक माला बनाएं और इस दौरान शं ऊँ शं नमः मंत्र का जाप करें. इसके बाद शनि मंदिर में जा कर अर्पित कर दें. ऐसा करने से काम में सफलता मिलेगी.

 

घर में लगाएं तुलसी का पौधा

 

तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में आर्थिक समस्या कभी नहीं आती है.

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Trending news