Trending Photos
Chawal Ke Upay: हिंदू धर्म में चावलों को बहुत ही शुभ माना गया है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य में चावल का उपयोग प्रमुखतौर पर किया जाता है. चावल के बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं होती. चावल को अक्षत के रूप में अर्पित किया जाता है. कहते हैं कि अक्षत पूजा में इस्तेमाल होने वाले वो चावल होते हैं, तो साबुत होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी चावल के कई उपायों के बारे में बताया गया है.
ज्योतिष शास्त्र में बताए गए चावलों के कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की किस्मत रातोंरात चमकती है. शास्त्रों में चावल को चंद्रमा का स्वरूप मानते हैं. चंद्र ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने के लिए भी चावल के उपाय किए जाते हैं. आइए जानते हैं चावल से जुड़े कुछ उपाय.
आर्थिक स्थिति होगी बेहतर
शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो शिवलिंग के सामने कम से कम आधा किलो चावल लेकर बैठ जाएं. 108 बार ऊं नम: शिवाय का जाप करें. अब एक मुट्टी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें. बचे हुए चावल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी.
धन लाभ के लिए
शास्त्रों के अनुसार धन लाभ के लिए एक लाल रेश्मी कपड़े में 21 चावल के दाने रखकर पर्स में रखना चाहिए. कहते हैं इससे व्यक्ति को अचानक धन-लाभ होता है.
Mangalwar Upay: मंगलवार को बरसेगी बजरंगबली की कृपा, होगा हर संकट का नाश, बस कर लें ये छोटा-सा काम
पितृदोष होगा दूर
शास्त्रों के अनुसार पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या के दिन चावल की खीर में रोटी चूर कर कौओं को खिलानी चाहिए. इससे आपको पितृदोष से मुक्ति मिलेगी.
पैसों की तंगी से मिलेगा छुटकारा
अगर कोई व्यक्ति पैसों की तंगी से जूझ रहा है तो तिल को चावल और दूध में मिलाकर लक्ष्मी जी के नाम से हवन करें. इससे दरिद्रता दूर हो जाएगी.
मनचाही नौकरी के लिए
अगर काफी समय से किसी व्यक्ति को अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तो 7 दिनों तक मीठे चावल कौएं को खिलाने चाहिए इससे नौकरी के योग बनने लगेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)