'भीगी बिल्ली' बना मगरमच्छ, मौत के मुंह से वापस आया जेब्रा, Video देख लोगों के छूट गए पसीने
Advertisement
trendingNow12600320

'भीगी बिल्ली' बना मगरमच्छ, मौत के मुंह से वापस आया जेब्रा, Video देख लोगों के छूट गए पसीने

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अकेला जेब्रा मगरमच्छों के झुंड से अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करता नजर आ रहा है. मगरमच्छों ने जेब्रा को घेर लिया, लेकिन जेब्रा ने हिम्मत नहीं हारी और अपने जीवन के लिए डटकर मुकाबला किया. 

'भीगी बिल्ली' बना मगरमच्छ, मौत के मुंह से वापस आया जेब्रा, Video देख लोगों के छूट गए पसीने

Viral Video: मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है। अगर कोई पानी में मगरमच्छ के चंगुल में फंस जाए, तो उसे बचाना लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेब्रा ने अपने साहस और ताकत से मगरमच्छ को हरा दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने जेब्रा को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जेब्रा ने हार नहीं मानी और अपनी जान बचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. आखिरकार, जेब्रा अपनी ताकत से मगरमच्छ के मुंह से बच निकला. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Photo: 100 साल पुराना ट्रेन कोच को 2.5 लाख में खरीदा, 1.29 करोड़ लगाकर बनाया होटल, अब सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये!

मौत के मुंह से वापस आया जेब्रा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक नदी बहती दिखाई दे रही है, जिसमें मगरमच्छों ने एक कमजोर और असहाय जेब्रा को अपने जबड़ों में कसकर पकड़ा हुआ है. जेब्रा अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है और इस दौरान उसे गहरी चोटें भी लगती हैं. लेकिन उसकी जीने की जिद इतनी मजबूत थी कि मौत भी हार मान गई. तीन मगरमच्छ और एक हिप्पो उस पर हमला कर रहे थे, लेकिन जेब्रा ने ऐसा पलटवार किया कि मगरमच्छों को पीछे हटना पड़ा और अपनी हार माननी पड़ी. 

चार पर भारी पड़ा अकेला जेब्रा 

दरिया में तीन मगरमच्छ और एक हिप्पो ने एक जेब्रा पर हमला किया, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि जेब्रा पलटकर उन पर वार कर सकता है. जेब्रा ने पहले मगरमच्छ के मुंह पर जोर से काटा, जिससे उसकी पकड़ ढीली हो गई. फिर पीछे से हमला कर रहे दूसरे मगरमच्छ को इतनी जोरदार लात मारी कि वो डरकर पीछे हट गया. इसके बाद जेब्रा सभी को चकमा देकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आएं! ये क्या...पत्थर तो बवाल है, चट्टान नीचे रखकर सोने से प्रेग्नेंट हो जाती हैं महिलाएं, पूरी कहानी
 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वयारल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर नेचर इज अमेजिंग नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रह हैं. एक यूजर ने लिखा, "जेब्रा तो मगरमच्छों के झुंड पर भारी पड़ा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जेब्रा अंत तक हार नहीं माना और मगरमच्छों के झुंड को सबक सिखाकर निकल गया."

 

वीडियो देख यूजर कर रहे हैं कमेंट

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मगरमच्छ सबसे खतरनाक जानवर होते हैं, लेकिन इस जेब्रा ने दिखा दिया कि ताकत ही सबकुछ नहीं होती."  जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,"मगरमच्छ को जेब्रा ने ऐसा सबक सिखाया, जैसे टीचर ने छात्र को, प्रकृति के ट्विस्ट कमाल के होते हैं!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जेब्रा सच में खास होते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "प्रकृति के रचयिताओं को इसके लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए."  एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसीलिए मुझे वाइल्डलाइफ वीडियो पसंद हैं, ये फिल्मों से भी ज्यादा मजेदार होते हैं."  

Trending news