बिना कपड़ों के स्कूटी से सरपट जा रही थी महिला, पुलिस ने किया अरेस्ट तो मचाया बवाल
Advertisement
trendingNow11511897

बिना कपड़ों के स्कूटी से सरपट जा रही थी महिला, पुलिस ने किया अरेस्ट तो मचाया बवाल

Lady On Road: जब लोगों ने देखा कि एक महिला एक स्कूटी लेकर सरपट सड़कों पर भाग रही है और वह बिना कपड़ों के है, तो सब हक्के-बक्के रह गए. इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस से वहां पहुंची तो पुलिस के साथ भी बवाल काट दिया.

बिना कपड़ों के स्कूटी से सरपट जा रही थी महिला, पुलिस ने किया अरेस्ट तो मचाया बवाल

Woman Without Clothes On Bike: कई बार ऐसा होता है कि लोग बाइक चलाते हैं या कार चलाते हैं तो कुछ ऐसा कर जाते हैं कि वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक महिला ने तो हद पार कर दी. यह महिला बीच सड़क पर बिना कपड़ों के अपनी स्कूटी लेकर भाग रही थी. इसके बाद वहां जब पुलिस पहुंची तो महिला ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. आखिरकार उसे पकड़ लिया गया.

बहुत तेजी से स्कूटी लेकर भाग रही 
दरअसल, यह घटना ब्राजील के दक्षिणपूर्वी राज्य एस्पिरिटो सैंटो की है. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां की राजधानी विला वेल्हा से विटोरिया को जाने वाली एक सड़क पर यह घटना हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने जब महिला को देखा तो समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए क्योंकि महिला बहुत तेजी से अपनी स्कूटी लेकर भाग रही थी.

पुलिस ने महिला का पीछा किया और
इसके बाद एक चौराहे पर जब महिला को कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दे दी गई. पुलिस ने अपनी गाड़ी से महिला का पीछा किया और उसे रोका. ने पुलिस ने महिला को रोकना चाहा तो महिला ने पुलिसकर्मियों को धक्का दे दिया और भाग निकले. इसके बाद फिर महिला को पकड़ा गया इस दौरान महिला को कुछ कपड़े भी पहनाए गए. 

महिला ने ऐसा क्यों किया?
बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस वालों को धक्का दे रही थी. आखिर में उसे अरेस्ट कर लिया गया है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि महिला ने ऐसा क्यों किया. क्या वो किसी प्रदर्शन में शामिल होने जा रही थी या किसी बात का विरोध कर रहे थी. पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news