रील बनाने के चक्कर में आंटी ने किया ऐसा कारनामा, वीडियो देख लोग बोले- ये क्या था!
Advertisement
trendingNow12596309

रील बनाने के चक्कर में आंटी ने किया ऐसा कारनामा, वीडियो देख लोग बोले- ये क्या था!

Aunty Viral Video: एक महिला ने रील बनाने के लिए ऐसा अजीब कॉस्ट्यूम पहना, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

रील बनाने के चक्कर में आंटी ने किया ऐसा कारनामा, वीडियो देख लोग बोले- ये क्या था!

Trending Video: आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज बहुत बढ़ गया है. हालांकि, रील बनाना खुद में कोई बुरी बात नहीं है और कई लोग इससे फेमस भी हो चुके हैं, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर बहुत अतरंगी हरकतें करने लगते हैं. इन अजीब हरकतों को देखकर कभी हंसी आती है तो कभी लोग हैरान रह जाते हैं अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे कई वायरल वीडियो देखे होंगें अगर नहीं देखे हैं तो वायरल हो रहे एक वीडियो को देखना बिल्कुल बनता है, जिसमें एक आंटी ने तो हद ही कर दी है.

ये भी पढ़ें: 2050 में जी रहा कोरिया: बस स्टॉप के अंदर की सुविधाएं देख यूजर बोले- बस स्टॉप है या मिनी हाउस?

अरे आंटी! रील बनाने के लिए ऐसा कौन करता है?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रोबोट फिल्म के गाने पर एक्ट कर रही है और खुद को रोबो की तरह मूव करती हुई रील बना रही है. लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है, वह है उसका कॉस्ट्यूम. महिला ने नॉर्मल कपड़े पहने हुए थे, लेकिन इसके ऊपर चम्मच लगाकर एक बिल्कुल अनोखा और अजीब कॉस्ट्यूम तैयार किया. इस चम्मच से बने अतरंगी कॉस्ट्यूम को पहनकर उसने रील बनाई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे!

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @pb3060 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हाथ जोड़ता हूं, इंस्टाग्राम बंद करवाओ.' वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "स्विफ्टीज की उर्फी जावेद है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे कौन करता हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, आंटी को शर्म भी नहीं आती है. वहीं. एक यूजर लिखा, "इंस्टाग्राप बंद कर देना चाहिए."

Trending news