Trending Photos
Mota haathi Azam Khan: पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत ही खराब रही. उन्हें सुपर ओवर में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को शुरुआती 5 ओवरों में ही 26 रन पर 3 विकेट गंवाने पर परेशान कर दिया. पाकिस्तान का ये प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे खराब पॉवरप्ले में से एक रहा. फिर कुछ रन बनाने के बाद शादाब भी आउट हुआ और पाकिस्तान की पूरी गेम प्लान बिगड़ गई. शादाब के बाद आए आजम खान भी बिना खाता खोले आउट हो गए. यही पर पाकिस्तान टीम में उनके चुनाव को लेकर सवाल उठने लगे.
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 6, 2024
यह भी पढ़ें: Desi Jugaad: 1000 ईंट, 5 बोरी सीमेंट और बना डाला देसी कूलर, हवा ऐसी कि महंगा AC भी हो जाए फेल
आजम खान ने स्टेडियम में लोगों को चिढ़ाया
आजम खान की फिटनेस एक चिंता का विषय है और उनका अब तक का प्रदर्शन उनके चुनाव को सही नहीं ठहरा पाया है. आजम खान के आउट होने के बाद लोग काफी गुस्से में दिखाई दिए और उनका एक फैन के साथ लगभग झगड़ा भी हो गया. ऐसा लगता है कि भीड़ में से किसी ने आजम से कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें पसंद नहीं आया. एक्स पर एक यूजर ने दावा किया कि जैसे ही पहली ही गेंद पर डक आउट होकर पवेलियन लौटने लगे तो किसी ने उन्हें मोटा हाथी कह दिया, जिसपर वह गुस्सा हो गए. गुस्से से वो फैन को घूरते हुए वापस ड्रेसिंग रूम चले गए.
यह भी पढ़ें: Video: तपती गर्मी में कूलर खींच रहा था रिक्शा वाला, देखकर लड़की को आई दया और फिर
Pakistani fans in stadium shouted "Mota haathi" at azam khan upon which he got furious. pic.twitter.com/ocSgepJ5fX
— Haroon (@ThisHaroon) June 6, 2024
Kalesh b/w Pakistani Cricketer Azam khan and Fans after he Got out on Duck pic.twitter.com/JpOBEBNjxP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 6, 2024
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 6, 2024
Azam khan... #PakvsUSA pic.twitter.com/KYMBF7R9hR
— Jo Kar (@i_am_gustakh) June 6, 2024
परफॉर्मेंस पर भी उठ रहे कई सवाल
आजम खान कुछ खास नहीं कर सके. अमेरिका के लेफ्ट-आर्म स्पिनर नोस्तुश केंजीगे की पहली ही गेंद पर उन्हें LBW आउट करार दिया गया. गौर करें कि पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आजम खान ने 2021 में डेब्यू किया था और उसी के बाद से अभी तक कोई खास स्कोर नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अब तक 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन उनका औसत सिर्फ 9 रन का है. उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर पिछले महीने डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया गया नाबाद 30 रन ही है.