'गन नकली, पर कलेजा असली': आइसक्रीम वाले के मजाक पर मासूम बच्चे ने तान दी 'पिस्तौल'
Advertisement
trendingNow12597884

'गन नकली, पर कलेजा असली': आइसक्रीम वाले के मजाक पर मासूम बच्चे ने तान दी 'पिस्तौल'

Funny Video: बच्चे के साथ आइसक्रीम वाले की मस्ती मजेदार मोड़ ले गई. आइसक्रीम वाले ने बच्चे की आइसक्रीम बार-बार चकमा देकर उससे दूर कर दी, जिससे गुस्साए बच्चे ने अपनी खिलौने वाली बंदूक तान दी. इस मासूम हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

'गन नकली, पर कलेजा असली': आइसक्रीम वाले के मजाक पर मासूम बच्चे ने तान दी 'पिस्तौल'

Prank Viral Video: आजकल आइसक्रीम बेचने का एक अलग ही मजेदार ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसमें आइसक्रीम बेचने वाला अपने टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों को चकमा देकर उनकी आइसक्रीम बार-बार उनसे दूर कर देता है. ग्राहक लाख कोशिश करते हैं आइसक्रीम को पकड़ने की, लेकिन आइसक्रीम वाला अपनी फुर्ती और ट्रिक्स से उन्हें हर बार मात दे देता है. हालांकि, कुछ लोग इस मजाकिया हरकत पर नाराज भी हो जाते हैं, लेकिन असल में यह सिर्फ मनोरंजन का एक तरीका है. आइसक्रीम वाले अपने हुनर और चतुराई से सभी को हंसाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: तीसरी शादी कर रहा था शख्स, पहली पत्नी के पहुंचते ही निकाह बना जंग का मैदान, देखें वीडियो 
 

बच्चे ने आइसक्रीम वाले की मस्ती पर तानी खिलौने वाली बंदूक

एक ऐसा मजेदार वाकया सामने आया है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में एक बच्चा अपनी मां के साथ आइसक्रीम लेने गया था. उसके एक हाथ में खिलौने वाली बंदूक थी और दूसरे में आइसक्रीम. आइसक्रीम वाले भइया ने बच्चे के साथ मजाक करते हुए उसकी आइसक्रीम को बार-बार चकमा देकर उससे दूर कर दिया. बच्चा पहले तो हैरान हुआ, लेकिन जैसे ही उसे आइसक्रीम वाले का मजाक समझ आया, वह गुस्से में आ गया. बच्चे ने झट से अपने खिलौने वाली बंदूक को आइसक्रीम वाले की ओर तान दिया. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े. आइसक्रीम वाले ने भी बच्चे की मासूम हरकत को मजाक में लिया और आखिरकार उसकी आइसक्रीम उसे दे दी. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naughty Foofaji (@foofaji)

 

खिलौने की गन तानते ही इंटरनेट पर छा गया मासूम

बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में बच्चे की मासूमियत और गुस्से भरे अंदाज ने सबका दिल जीत लिया है. इस पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बच्चे को हल्के में मत लो, आइसक्रीम वाला भी समझ गया होगा." दूसरे ने कहा, "शुक्र है कि गन नकली थी, वरना कहानी कुछ और होती."  वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @foofaji से शेयर किया गया है और अब तक इसे 38.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं. बच्चे की यह हरकत न केवल मनोरंजक है, बल्कि उसकी मासूम बहादुरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Trending news