ऐसे पता लगा सकते हैं ऑफिस में अपने सहकर्मी की आदतें,जानिए बॉडी लैंग्वेज पढ़ने का ये खास तरीका
Advertisement
trendingNow11562449

ऐसे पता लगा सकते हैं ऑफिस में अपने सहकर्मी की आदतें,जानिए बॉडी लैंग्वेज पढ़ने का ये खास तरीका

 about body language: आप ऑफिस में अपने सहकर्मी की आदतों के बारे में पता लगा सकते हैं. ये बारीकियां सामुद्र शास्त्र की बॉडी लैंग्वेज का ही एक हिस्सा हैं.

ऐसे पता लगा सकते हैं ऑफिस में अपने सहकर्मी की आदतें,जानिए बॉडी लैंग्वेज पढ़ने का ये खास तरीका

 about body language: अक्सर ज्योतिषी थ की रेखाएं पढ़कर भविष्य बता देते हैं ऐसा करते हुए आपने उनको देखा होगा. दूसरी बात ये भी है कि इंसान के शरीर की बनावट और उठने-बैठने के तौर-तरीकों से भी उसके व्यवहार की प्रमुख बातों के बारे में जाना जा सकता है. जानकार बताते हैं कि इंसान के कुर्सी पर बैठने का तरीका भी उसके स्वभाव के बारे में काफी जानकारी दे सकता है. इससे ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों के साथ अन्य लोगों के व्यक्तित्व का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. ये बारीकियां सामुद्र शास्त्र की बॉडी लैंग्वेज का ही एक हिस्सा हैं.

आपने देखा होगा कि कुर्सी पर कुछ लोग बैठते समय घुटनों को सटाकर रखते हैं साथ ही पंजों के बीच में भी काफी गैप रखते हैं.इन लोगों के बारे मेंऐसा कहा जाता है कि इन लोगों में जिम्मेदारी का भाव कम है. मुश्किल समय पर ये लोग पहले कदम पीछे खींच लेते हैं. वहीं इनकी दिखने में पर्सनैलिटी आकर्षक होती है.

इसके अलावा कुछ लोग पैरों को ऊपर से थोड़ा खुला और नीचे से एड़ियों को पास करके बैठते हैं. ऐसे लोग आरामदायक जीवन चाहते हैं. साथ ही ऐसे कुछ लोग मेहनत करने से भी बचना चहाते हैं. इनकी एकाग्रता भी जल्दी से भंग हो सकती है. इनका मन स्थिर ना रहकर हमेशा दूसरी जगहों पर भटकता है. साथ ही ऐसे लोग बेवजह जीवन में पलाल नहीं पालना चहाते हैं.

वहीं कुछ लोग क्रॉस लेग करके या पैर के ऊपर पैर रखकर बैठते हैं. सामुद्र शास्त्र की माने तो ऐसे लोग बहुत रचनात्मक यानी क्रिएटिव होते हैं. इनका स्वभाव हल्का शर्मीला और विनम्र होता है. इनका जीवन बहुत आनंदमयी रहता है. अक्सर देखा गया है कि ये ऐसे कामों से बचते हैं, जिनके कारण इन्हें दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़े.

कुछ लोग कुर्सी पर बैठते वक्त घुटनों से लेकर एड़ियों तक पैरों को सीधा रखना पसंद करते हैं साथ ही उनकी कमर भी हमेशा सीधी रहती है. ये लोग अनुशासन पसंद करते हैं. साथ ही ये लोग समय के बहुत ज्यादा पाबंद होते हैं.ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की पाते हैं.इसके अलावा जो लोग पैरों को चिपकाकर रखना पसंद करते हैं वह व्यवहार के थोड़े जिद्दी माने जाते हैं.वहीं ये लोग महत्वकांक्षी भी होते हैं. 

Trending news