Holi 2023: Zomato पर शख्स ने 14 बार पूछा- भांग की गोली है क्या? Delhi Police ने फिर अच्छे से समझाया
Advertisement
trendingNow11600479

Holi 2023: Zomato पर शख्स ने 14 बार पूछा- भांग की गोली है क्या? Delhi Police ने फिर अच्छे से समझाया

Delhi Police Tweet Viral: गुरुग्राम के एक शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से भांग की डिमांड की. जोमैटो (Zomato) कंपनी ने ट्वीट कर दावा किया है कि गुरुग्राम के शुभम नाम के एक कस्टमर ने भांग की गोली की डिमांड की थी, वह भी 14 बार.

 

Holi 2023: Zomato पर शख्स ने 14 बार पूछा- भांग की गोली है क्या? Delhi Police ने फिर अच्छे से समझाया

Bhang Ki Goli On Zomato: आज रंगों का त्योहार होली पूरे देश में मनाया जा रहा है. यह बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. लोग एक दूसरे को रंग (गुलाल) लगाकर और विभिन्न प्रकार की होली के विशेष व्यंजन खाकर इस त्योहार को मनाते हैं. हालांकि, होली के दौरान आमतौर पर कुछ लोगों के लिए एक और चीज जरूरी होती है और वह है भांग, जो होली के दौरान कोई नई चीज नहीं है. लेकिन गुरुग्राम के एक शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Online Food Delivery) से भांग की डिमांड की. जोमैटो (Zomato) कंपनी ने ट्वीट कर दावा किया है कि गुरुग्राम के शुभम नाम के एक कस्टमर ने भांग की गोली की डिमांड की थी, वह भी 14 बार.

शख्स के डिमांड पर जोमैटो ने किया ट्वीट

जोमैटो ने ट्विटर पर अपने ट्वीट पर लिखा, "कोई गुड़गांव के शुभम से कह दे कि हम भांग की गोली नहीं डिलीवर करते हैं. उन्होंने हमसे 14 बार पूछा है." ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, "अगर कोई शुभम से मिलता है. उससे कहना कि अगर वह भांग का सेवन करता है तो गाड़ी न चलाए." जोमैटो के ट्वीट पर यूजर्स भी फनी कमेंट्स के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हाजमा की गोली भेज दो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बैंगलोर में बैठे रोहित को आपके ट्वीट से एक स्टार्टअप आइडिया मिला."

 

 

लोगों के ट्विटर पर आएं इस तरह के कमेंट्स

पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई अन्य लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "भांग का जुगाड़ न हो पाए तो कम से कम होली वाले दिन पकौड़े की ही व्यवस्था हो जाए." जबकि एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भांग खाकर ही भांग मांग रहा होगा. इसलिए उसे 14 बार डिमांड की." एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "शुभम भाई इस बार शराब से ही काम चला लो."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news