Viral: कीचड़ से भरी सड़क पर आई दुल्हन, करने लगी ऐसी हरकत; देखकर लोग बोले- Pool में जाओ
Advertisement
trendingNow11360995

Viral: कीचड़ से भरी सड़क पर आई दुल्हन, करने लगी ऐसी हरकत; देखकर लोग बोले- Pool में जाओ

Wedding Photographer: फोटोशूट में एक दुल्हन को सड़क पर मौजूद गड्ढों के सामने फोटो क्लिक कराते देखा जा सकता है. क्लिप में, एक दुल्हन लाल रंग की साड़ी पहने हुए है और गड्ढों से भरी सड़क से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. 

 

Viral: कीचड़ से भरी सड़क पर आई दुल्हन, करने लगी ऐसी हरकत; देखकर लोग बोले- Pool में जाओ

Kerala Bride Photoshoot: वेडिंग फोटोग्राफर (Wedding Photographer) आमतौर पर अपने विषयों को सही फ्रेम में कैद करने के लिए बहुत अधिक प्रयास करते हैं. केरल में एक फोटोग्राफर की ऐसी ही एक कोशिश अब इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. सुंदर स्थानों के बैकग्राउंड के साथ तो अमूमन सभी फोटोग्राफर अपने कैमरे से क्लिक करते हैं, लेकिन उनसे हटकर एक फोटोग्राफर ने अनोखा काम करके दिखाया है.  इस फोटोशूट में एक दुल्हन को सड़क पर मौजूद गड्ढों के सामने फोटो क्लिक कराते देखा जा सकता है. क्लिप में, एक दुल्हन लाल रंग की साड़ी पहने हुए है और गड्ढों से भरी सड़क से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. उसके आस-पास से वाहनों के गुजरने के बावजूद भी वह कीचड़ भरे पानी के गड्ढे के किनारे चलती रही.

सड़क पर गड्ढों के बीच दुल्हन ने कराया फोटोशूट

गड्ढों में पानी भरा हुआ है और एक फोटोग्राफर दुल्हन को उनके सामने से आने के लिए कहता है. फोटोग्राफर फोटो क्लिक करने के लिए बीच सड़क पर कैमरा लेकर खड़ा हो जाता है. जैसे ही दुल्हन कैमरे की तरफ आगे बढ़ती है तो आस-पास के मौजूद वाहन चालन व सवारी उसे ही देख रहे होते हैं. इस बीच दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है. क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल arrow_weddingcompany द्वारा साझा किया गया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सड़क के बीच में दुल्हन का फोटोशूट.' 11 सितंबर को शेयर किए जाने के बाद से क्लिप को इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 3.6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by arrow_weddingcompany™ (@arrow_weddingcompany)

 

राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने सुनाई थी खरी-खोटी

हाल ही में, एक मलयालम फिल्म 'नना थान केस कोडु' (Nna Thaan Case Kodu) के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के कई समर्थकों को अपनी व्यंग्यात्मक टैगलाइन से चिढ़ाया था - 'थिएटर के रास्ते में गड्ढे हैं, लेकिन फिर भी कृपया आइए'. केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में राज्य में सड़कों की स्थिति और गड्ढों से संबंधित दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या को लेकर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार की खिंचाई की थी. उच्च न्यायालय ने सवाल किया था कि राज्य के गड्ढों को भरने से पहले और कितने लोगों की मौत होगी और समस्या से निपटने में देरी के लिए सरकार की आलोचना की.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news