Property Deal: कई बार लोगों को उनकी प्रॉपर्टी बेचने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में अगर किसी जानकार को प्रॉपर्टी बेचें तो कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन कई बार अनजान को प्रॉपर्टी बेचने पर लोगों को बाद में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए...
Trending Photos
Flat Sell: कई बार लोग अच्छे दाम के चक्कर में अपने घर को, फ्लैट को या फिर जमीन को बेच देते हैं. लालच या फिर जल्दीबाजी के चक्कर में लोग कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं और खरीदार के बारे में भी रिसर्च नहीं करते हैं. ऐसे में अपने घर, फ्लैट या जमीन की बिक्री करने से पहले कुछ अहम बातों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू
आप जिस प्रॉपर्टी को बेच रहे हैं, उसकी मार्केट वैल्यू को आप जरूर चेक करें. ऐसा न हो कि प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू ज्यादा हो और आप उसे कम दाम में बेच दें. ऐसे में हमेशा ब्रोकर्स, प्रॉपर्टी डीलर्स और अन्य जानकारों से प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू के बारे में जरूर पता करवाएं.
खरीदार के बारे में रिसर्च
आप जिसको अपनी प्रॉपर्टी का बेचान कर रहे हैं, उसका बैकग्राउंड जरूर चेक करें. किसी भी सौदे पर साइन करने से पहले खरीदार की पूरी जांच करें. कई बार खरीदार धोखाधड़ी करने वाला या अन्य आपराधिक गतिविधियों वाला भी हो सकता है. ऐसे में बैकग्राउंड चेक करके जब आप संतुष्ट हो जाएं, तभी आगे बढ़ें.
दस्तावेज
किसी भी सौदे को पूरा करने के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. आपने कौनसी प्रॉपर्टी बेची है और उस प्रॉपर्टी के एवज में आपने कितने रुपये किन-किन माध्यमों में से लिए हैं, इसका पूरा दस्तावेजीकरण करवाएं. ऐसे में भविष्य के किसी भी विवाद से निपटने में मदद मिलती है. मौखिक तौर पर प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई भी सौदा न करें.
खर्चों को पूरा करें
पॉपर्टी को बेचने से पहले अगर पॉपर्टी पर किसी प्रकार के कोई खर्चे आपकी तरफ से दिए जाने हैं तो उनको पूरा करें या खरीदार को पॉपर्टी बेचने से पहले ही इनके बारे में जानकारी दें, ताकी इन खर्चों का भी समाधान पॉपर्टी को बेचने से पहले निकल सकें. बाद में अगर इस तरह का कोई खर्चा सामने आता है तो यह विवाद का कारण भी बन सकता है. ऐसे में इस पर भी सावधानी बरतने की जरूरत है.