Finance Tips: हुई है नई शादी तो ऐसे मैनेज करें अपना पैसा, खर्चे चलाने में हो जाएगी आसानी
Advertisement
trendingNow11749421

Finance Tips: हुई है नई शादी तो ऐसे मैनेज करें अपना पैसा, खर्चे चलाने में हो जाएगी आसानी

Finance Tips for Married Couples: शादी के बाद जल्दी ही बच्चों की प्लानिंग भी आप लोग करेंगे. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के लिए पहले से ही फंड बनाने की शुरुआत कर दें. बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर पढ़ाई के लिए पैसों की आवश्यकता होगी ही. ऐसे में बच्चों के लिए फंड बनाकर रखें.

Finance Tips: हुई है नई शादी तो ऐसे मैनेज करें अपना पैसा, खर्चे चलाने में हो जाएगी आसानी

Married Couples: शादी होना सिर्फ एक नई जिंदगी बनाने के बारे में नहीं है, बल्कि ये कई जिम्मेदारियों को साथ मिलकर निभाने से है. वहीं वित्तीय प्रबंधन भी शादी के बाद काफी अहम चीज साबित होता है. शादी के बाद आप अपने पैसों को कैसे मैनेज कर पाते हैं, इसका भी काफी ध्यान रखना जरूरी होता है. ऐसे में हम यहां नए शादीशुदा जोड़ों के लिए कुछ फाइनेंशियल टिप्स बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर नए जोड़े अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं.

वित्तीय जिम्मेदारियों पर चर्चा करें
यदि आप दोनों कमाने वाले सदस्य बने रहते हैं, तो आप अपनी घरेलू आवश्यकता, इंवेस्टमेंट, EMI आदि के प्रति जिम्मेदारियों को विभाजित कर सकते हैं. कैश फ्लो का आंकलन करें और इसे कैसे प्रबंधित किया जाएगा, इस पर एक योजना बनाएं. आप अपनी आमदनी और खर्चों का आंकलन कर और हम महीने की वित्तीय जिम्मेदारियों को बांट कर रखें.

इमरजेंसी फंड बनाएं
शादी के बाद दो परिवार आपस में जुड़ जाते हैं. साथ ही अपने पार्टनर का भी काफी ध्यान रखना होता है. ऐसे में इमरजेंसी स्थिति से निपटने का भी बंदोबस्त करके रखें. इसके लिए एक इमरजेंसी फंड बनाएं. इमरजेंसी फंड में कुछ पैसों की सेविंग रखें और इस पैसे का इस्तेमाल इमरजेंसी की स्थिति में ही करें.

बच्चों के लिए फंड बनाएं
शादी के बाद जल्दी ही बच्चों की प्लानिंग भी आप लोग करेंगे. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के लिए पहले से ही फंड बनाने की शुरुआत कर दें. बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर पढ़ाई के लिए पैसों की आवश्यकता होगी ही. ऐसे में बच्चों के लिए फंड बनाकर रखें.

महीने के खर्चे करें डिसाइड
आपको हर महीने कितने रुपयों से घर खर्च चलाना है, इसका आंकलन भी करके ही रखें. हर महीने के खर्चों के लिए रुपये पहले ही तय करके अलग रख लें. इसस हर महीने का खर्च चलाना काफी आसान हो जाएगा.

जरूर पढ़ें:                                                                

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news