Government Job: बिहार में होगी SI और कांस्टेबल की भर्ती! इतने पदों को मिली मंजूरी
Advertisement
trendingNow11348443

Government Job: बिहार में होगी SI और कांस्टेबल की भर्ती! इतने पदों को मिली मंजूरी

Bihar Police Vaccancy 2022: बिहार में राज्‍य आपदा फोर्स में एसआई SI और कांस्टेबल की भर्ती होने वाली है. इसके लिए सशस्‍त्र पुलिस में कई पदों पर भर्ती की स्वीकृति भी मिल चुकी है. इस प्रतिनियुक्ति की पूरी जानकारी इस खबर में दी गई है. 

SI और कांस्टेबल भर्ती!

SI Constable Vacancy 2022: बिहार सरकार के गृह विभाग ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (state disaster response force) में प्रतिनियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है. इस प्रतिनियुक्ति के माध्‍यम से विभाग में निरीक्षक (inspector), अवर निरीक्षक (SI), हेड कांस्टेबल ग्राउंड ड्यूटी (Head Constable ground duty),  हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (Head Constable Radio operator) , कांस्टेबल वाहन सह मोटरबोट चालक जैसे पदों को भरा जाएगा. इस पद के निए आवेदन कब से शुरू होंगे, इसके जरिए कितने पदों पद प्रतिनियुक्ति होगी. इस पद के लिए किन योग्‍यता का होना जरूरी है. आइए जानते है इस खबर में.  

कितने पदों पर होगी भर्ती 

बिहार सरकार के गृह विभाग ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (state disaster response force) में प्रतिनियुक्ति के जरिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 393 अतिरिक्त पदों  को सृजित किया जाना है. विभाग में जिन पदों को स्वीकृति मिली है. उसमें निरीक्षक, अवर निरीक्षक और हेड कांस्टेबल के पद है. इसमें 20 निरीक्षक के पद , 75 अवर निरीक्षक के पद, 59 हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी/रेडियो ऑपरेटर) के पद, 14 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल (वाहन सह मोटरबोट चालक) के पद और 225 कांस्टेबल के पद शामिल किए गए हैं. इन नए पदों पर करीब 22 करोड़ 79 लाख रुपये का वार्षिक खर्च आएगा.

पात्रता क्‍या होगी 

सशस्त्र पुलिस के पदों पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं पास है या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास हो या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री या आचार्य का प्रमाण पत्र हो, या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से प्रमाण पत्र हो. 

आवेदन कहां से होगा? 

विभाग की तरफ से पदों को स्वीकृति मिल चुकी है, इसके बाद कभी भी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवदेन से संबंधित जरूरी सूचना बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर आएगी. 

कितने सालों के लिए होती है भर्ती! 

आपदा के समय बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की तर्ज पर ही एसडीआरएफ का गठन किया गया था. आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, इन्हें पांच पांच सालों की प्रतिनियुक्ति पर एसडीआरएफ (SDRF) में भेजने का प्रावधान है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news