Lifestyle Tips: घर में ऐसे बनाएं तुलसी टोनर, जानें क्या है इस्तेमाल करने का तरीका
Advertisement
trendingNow12555420

Lifestyle Tips: घर में ऐसे बनाएं तुलसी टोनर, जानें क्या है इस्तेमाल करने का तरीका

Lifestyle Tips: त्वचा की उम्र बढ़ने और त्वचा की कंडीशनिंग को कंट्रोल करना है तो उसके लिए तुलसी का पत्ता बहुत ही अहम रोल निभाता है. तो आज हम आपको मुंहासे से निजात पाने के लिए तुलसी के कुछ उपाय बता रहे हैं.

Lifestyle Tips: घर में ऐसे बनाएं तुलसी टोनर, जानें क्या है इस्तेमाल करने का तरीका

Lifestyle Tips: तुलसी के पौधे को वास्तु दोष दूर करने के लिए भी आजमाते हैं. वहीं, धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को भी प्रिय है. विष्णु जी की किसी भी पूजा में तुलसी का जरूर प्रयोग होता है. क्योंकि मान्यता है कि अगर विष्णु जी की पूजा में तुलसी दल अर्पित नहीं करते हैं तो यह अधूरा माना जाता है. इसके अलावा तुलसी के पत्ते और पौधे का महत्व आयुर्वेद में भी बहुत होता है.

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है तुलसी

तुलसी के पौधे में जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसलिए अगर किसी व्यक्ति को मुंहासे, त्वचा की उम्र बढ़ने और त्वचा की कंडीशनिंग को कंट्रोल करना है तो उसके लिए तुलसी का पत्ता बहुत ही अहम रोल निभाता है. तो आज हम आपको मुंहासे से निजात पाने के लिए तुलसी के कुछ उपाय बता रहे हैं.

ऐसे बनाएं तुलसी टोनर

सबसे पहले इसके लिए आप तुलसी के पत्ते, गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर तुलसी का टोनर बनाएं. टोनर बनान के लिए सबसे एक गिलास पानी लें और इसे एक पैन में डालकर उबाल लें. जब पानी उबलने लगे तो उसमें धुले हुए तुलसी के पत्ते डाल दें. अब गैस की आंच धीमी कर दें और पैन को ढक दें.

10 मिनट बाद गैस बंद कर दें और छलनी से पानी को छान लें. पानी को ठंडा होने दें. फिर इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें. उसमें आधा गुलाब जल और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. आपका स्किन के लिए तुलसी टोनर बनकर तैयार हो चुका है.

ऐसे करें इस्तेमाल

अपना चेहरा धोने के बाद, अपनी त्वचा को तौलिए से थपथपाकर सुखाएं. फिर टोनर को सीधे अपने चेहरे पर स्प्रे करें. इसके बाद आप एक मॉइस्चराइजिंग लोशन का उपयोग करें. 

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Trending news