अपनी कुछ आदतों को बदलकर लड़के अपनी मैरिड लाइफ को सुखमय और खुशहाल बना सकते हैं. याद रखें, एक सफल शादी आपसी समझ, सम्मान और सहयोग पर टिकी होती है.
Trending Photos
Pre Marriage Tips For Male: शादी एक खूबसूरत बंधन है, लेकिन यह अपने साथ कई जिम्मेदारियां और बदलाव भी लेकर आता है. अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच अनबन हो जाती है, जिसकी बड़ी वजह लड़कों की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिन्हें वे शादी से पहले नहीं बदलते. अगर लड़के शादी से पहले ही इन आदतों पर ध्यान दें तो मैरिड लाइफ को खुशहाल बनाया जा सकता है. आज हम 5 ऐसे मेल हैबिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले बदल देना चाहिए.
लड़कों को ये आदतें बदलनी चाहिए
1. घर के कामों से दूरी
शादी से पहले कई लड़कों को घर के कामों में हाथ बंटाने की आदत नहीं होती. वो अपना ज्यादातर वक्त दोस्तों के साथ घूमने-फिरने या दूसरी एक्टिविटीज में बिताते हैं. लेकिन शादी के बाद घर की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और वाइफ को भी घर के कामों में मदद की एक्सपेक्टेशंस होती है. इसलिए लड़कों को चाहिए कि वो शादी से पहले ही घर के कामों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दें, जैसे कि सफाई करना, खाना बनाना या अन्य छोटे-मोटे काम. इससे उन्हें शादी के बाद आसानी होगी और पत्नी का सहयोग भी मिलेगा.
2. बेरुखी और लापरवाह रवैया
कुछ लड़कों में बेरुखी और लापरवाह रवैया होता है. वो अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करते और छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान नहीं देते. ये आदत शादी के बाद वाइफ को बहुत परेशान करती है. इसलिए लड़कों को चाहिए कि वो अपने इमोशंस को एक्सप्रेस करना सीखें और अपनी वाइफ की भावनाओं का भी सम्मान करें।
3. वक्त का पाबंद न होना
कुछ लड़कों में वक्त की पाबंदी नहीं होती. वो कहीं भी आने-जाने में देर करते हैं. ये आदत शादी के बाद क्लेश का कारण बन सकती है, खासकर जब पत्नी को कहीं जाना हो या कोई जरूरी काम हो. इसलिए लड़कों को चाहिए कि वो वक्त की अहमियत को समझें और समय पर काम करने की आदत डालें.
4. दोस्तों में ही खोए रहना
शादी से पहले लड़के अपना ज्यादातर वक्त दोस्तों के साथ बिताते हैं, लेकिन शादी के बाद उनकी प्रायोरिटीज बदलनी चाहिए. उन्हें अपनी पत्नी और परिवार को भी समय देना चाहिए. अगर वो शादी के बाद भी दोस्तों में ही खोए रहेंगे तो वाइफ को अकेलापन महसूस होगा और रिश्तों में खटास आ सकती है.
5. अपनी चीजों को ऑर्गेनाइज न रखना
कुछ लड़कों में अपनी चीजों को ऑर्गेनाइज न रखने की आदत होती है. वे अपने कपड़े, किताबें और अन्य सामान इधर-उधर फेंक देते हैं. ये आदत वाइफ को बहुत परेशान करती है. इसलिए लड़कों को चाहिए कि वे अपनी चीजों को व्यवस्थित रखना सीखें और सफाई का ध्यान रखें.