इन दो पत्तियों से घर पर ही तैयार करें उबटन, आएगा फेशियल वाला ग्लो, बच जाएंगे पार्लर के 1000 रुपये
Advertisement
trendingNow12104161

इन दो पत्तियों से घर पर ही तैयार करें उबटन, आएगा फेशियल वाला ग्लो, बच जाएंगे पार्लर के 1000 रुपये

Ubtan for Glowing Skin: फेस उबटन हमारी त्वचा को निखारने और उसकी गंदगी को साफ करने का काम करता है. आप घर पर ही कई तरह के इफेक्टिव उबटन बना सकते हैं, जिनमें से 2 फेशियल उबटन बनाने का तरीका हम बताने वाले हैं.

इन दो पत्तियों से घर पर ही तैयार करें उबटन, आएगा फेशियल वाला ग्लो, बच जाएंगे पार्लर के 1000 रुपये

Homemade Facial Ubtan for Glowing Skin: हम सभी ऐसी स्किन चाहते हैं जो एक्ने फ्री और ग्लोइंग हो. अपनी इन्हीं समस्याओं के लिए हम कई तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक है उबटन, जो हमारी त्वचा को निखारने का एक नेचुरल तरीका है. यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है और चेहरे पर चमक लाता है. आज हम आपको घर पर ही दो आसान फेस उबटन बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देंगे.

1. चंदन और गुलाब से बना उबटन

जितना फायदेमंद हमारे लिए चंदन है उतना ही फायदेमंद गुलाब भी है. दोनों ही हमारी स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं. चंदन चेहरे को ठंडक देता है और गुलाब की पत्तियों से निखार मिलता है.

उबटन बनाने के लिए क्या चाहिए?

- 2 चम्मच चंदन पाउडर
- 2 गुलाब (पंखुड़ियां)
- 1 चम्मच दही
- 1/2 चम्मच शहद

ऐसे करें उबटन तैयार

- सबसे पहले एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें.
- जब इसका गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो दही मिला लें.
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
- 15-20 मिनट सूखने दें और समय पूरा होने के बाद गीले कपड़े साफ कर लें.
- आप चाहें तो चेहरा धो भी सकते हैं.

2. नीम और तुलसी का उबटन

नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते है और कील-मुंहासों को दूर करते है. इसी तरह तुलसी स्किन को साफ करने में मदद करती है. इस उबटन में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को ठंडक देने के साथ दाग-धब्बों को भी कम करता है.

क्या चाहिए?

- 2 चम्मच नीम पाउडर
- 1 चम्मच तुलसी पाउडर
- 1 चम्मच मु्लतानी मिट्टी

ऐसे तैयार करें फेस पैक

- एक बाउल में सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर दें.
- जब पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें पानी मिला लें.
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
- 10-12 मिनट तक इसे सूखने दें और समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें.

 

Trending news