Advertisement
trendingPhotos2607808
photoDetails1hindi

20 रुपये के गमले में उगा लें इलायची का पौधा, बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा महंगे भाव का मसाला!

how to grow cardamom plant: भरतीय घरों में इलायची का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है. आप घर में आसानी से इस महंगे मसाले को उगा सकते हैं. आइए जानते हैं घर में इलायची का पौधा उगाने का तरीका. 

दो तरह से उगा सकते हैं पौधा

1/6
दो तरह से उगा सकते हैं पौधा

आप मार्केट से पौधा लाकर इलायची का पौधा उगा सकते हैं. इसके अलावा आप बीज की मदद से भी पौधा आसानी से उगा सकते हैं. ध्यान रहें बीज आप अच्छी नर्सरी से खरीदकर लेकर आएं, नहीं तो आपकी मेहनत खराब हो सकती है. 

पहला तरीका

2/6
पहला तरीका

मार्केट से लाए बीज को एक चम्मच पानी में भिगोकर रातभर के लिए रख दें. इसके बाद एक गमला तैयार करें. आपका गमला ना ज्यादा बड़ा होना चाहिए और ना ही ज्यादा छोटा होना चाहिए. 20 रुपये में आपको प्लास्टिक का गमला मिल सकता है. 

 

मिट्टी तैयार

3/6
मिट्टी तैयार

गमले में आधी लाल और आधी काली मिट्टी मिक्स कर दें. इसके बाद इस मिट्टी में कोकोपीट और गोबर डाल दें. इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. मिट्टी पर पानी का छिड़काव करें. इसके बाद बीज को मिट्टी के अंदर डाल दें. 

समय

4/6
समय

पौधा अंकुरित होने में 5 से 7 दिन लग सकते हैं. जब पौधा अंकुरित हो जाए तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें. सुबह और शाम को पानी का छिड़काव करें. 30 से 40 दिन बाद पौधा अच्छे से निकल जाएगा. 

धूप

5/6
धूप

इलायची के पौधे को रोजाना सुबह के समय 2 से 3 घंटे तक धूप में रखें. धूप में गमले को तब रखना है जब पौधा अंकुरित हो जाएं. जब तक मिट्टी में बीज हो उसे छांव में ही रखें. 

इलायची का फल आने का समय

6/6
इलायची का फल आने का समय

इलायची के पौधे में फल यानी हरी इलायची आने में लगभग 3 से 4 साल लग जाएंगे. इस दौरान आपको पौधे की खास देखभाल करनी होगी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़