'मैंने कुछ नहीं त्यागा' जया किशोरी 2 लाख का पर्सनलाइज्ड पर्स लिए आयी नजर, भड़क गए लोग
Advertisement
trendingNow12493586

'मैंने कुछ नहीं त्यागा' जया किशोरी 2 लाख का पर्सनलाइज्ड पर्स लिए आयी नजर, भड़क गए लोग

Jaya Kishori Fashion: कथावाचक जया किशोरी अपने खूबसूरत पर्स की वजह से विवाद में पड़ गई हैं. इसकी खासियत क्या है, चलिए आपको बताते हैं.

'मैंने कुछ नहीं त्यागा' जया किशोरी 2 लाख का पर्सनलाइज्ड पर्स लिए आयी नजर, भड़क गए लोग

जिंदगी प्रभु की भक्ति में लगाने के लिए मिला है. ऐसी बातें आप अक्सर देश की जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी से जरूर सुना होगा. और इससे प्रभावित होकर शायद जीवन में इस राह पर चलने की तैयारी कर रहे हो, लेकिन ठहर जाइए.

जया किशोरी की हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो आईफोन, और 'डायर' का लाखों का पैग लिए हुए है. इस बैग की कीमत पहले से ही लाखों में है, ऊपर से इसे कस्टमाइज भी करवाया गया है. 

बैग पर लिखा है 'जया'

जया किशोरी ने बताया न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह बैग कस्टमाइज्ड है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है. इस पर उनका भी लिखा है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी.

मैंने कुछ नहीं त्यागा 

विवाद होने पर जया किशोरी ने यह भी कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो. मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? 

मैं कोई संत नहीं 

उन्होंने ये भी कहा कि मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं...मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें."

Trending news