Natural Pink Lips Home Remedies: कुछ लोग अपने होंठों के कालेपन से काफी परेशान रहते हैं. इसके लिए आपको मार्केट प्रोडक्ट्स पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है. आप यहां बताए घरेलू और देसी नुस्खों को आजमाकर अपने होंठों को गुलाबी बना सकते हैं....
Trending Photos
How To Make Lips Pink Like Roses: लड़कियां अपनी ब्यूटी को संवारने के लिए कई तरह की क्रीम्स, घरेलू नुस्खे ट्राई करती हैं. चेहरे पर आंख, नाक, कान और गाल की ही तरह होंठ भी काफी अहम होते हैं. इनकी सुंदरता बनाए रखने के लिए भी खास ध्यान देना होता है. अगर आपने गौर किया हो तो कुछ लोगों के होंठ काले नजर आते हैं. हालांकि इसके कुछ कारण हो सकते हैं. काले होंठों की वजह से चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है.
ऐसे में आप होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए बाजार की कुछ क्रीम्स पर भरोसा कर बैठते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और देसी नुस्खे बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने होंठों को नेचुरल पिंक लुक दे सकती हैं. आइये जानें होंठों को गुलाबी करने का देसी तराका...
इन घरेलू उपायों से काले होंठों को बनाएं गुलाबी-
1. खीरा
अगर आपको होंठों पर काले घेरे या काले धब्बे हैं तो आप देसी नुस्खों में खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं. दरअसल, खीरा स्किन को हाइड्रेट करता है. अपने होंठों पर आधे घंटे के लिए ताजे खीरे की स्लाइस रख लें. इससे आपको होंठ कुछ ही दिनों में नेचुरल लुक में आने लगेंगे. खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका रिच कंपाउंड पाए जाते हैं, जो होंठों की डार्कनेस को मिटाते हैं.
2. चुकंदर
चुकंदर होंठों के कालेपन को दूर करने में बहुत कारगर होता है. इसके इस्तेमाल से आपके काले होंठ कुछ ही दिन में गुलाब की पंखुड़ियों की तरह कोमल हो जाएंगे. अपने लिप्स को नेचुरल लुक देने के लिए चुकंदर को छीकर कद्दूकस कर लें. फिर इसे अपने होंठों पर लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट के बाद होंठों को पानी से वॉश कर लें.
3. एलोवेरा
एलोवेरा जेल स्किन के लिए वरदान माना जाता है. स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या में एलोवेरा का इस्तेमाल काफी फायदे देता है. इसी तरह से होंठों को भी गुलाबी करने में उपयोगी होता है. लिप्स को पिंक करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है. एलोवेरा से बहुत जल्दी होंठों का कालापन दूर हो जाता है. इसमें मौजूद इंफ्लेमेटरी गुण होंठों को गुलाबी बना देते हैं. इसके लिए आप थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर अपने होंठों पर अच्छे से मसाज करें. रात में सोने से पहले भी आप इसे लगा सकते हैं. सुबह उठकर पानी से फेस वॉश कर लें.