iPhone को दुनिया के सबसे बेहतरीन फोन्स में से एक माना जाता है. इसका लुक और डिजाइन यूनिक होता है. साथ ही आईफोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो किसी और फोन में नहीं मिलते. कई आईफोन यूजर्स जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान होते हैं. लेकिन, इस समस्या का समाधान है. कुछ आसान से टिप्स अपनाकर आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाकर आप दिन भर बिना किसी चिंता के फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको कुछ आसान से टिप्स बताते हैं.
बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स काफी बैटरी कंज्यूम करते हैं. ऐसे ऐप्स जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बैकग्राउंड में चलने से रोकें. ये ऐप्स आपके आईफोन की बैटरी को तेजी से खत्म करते हैं.
ब्राइनेस का सीधा असर बैटरी कंजंप्शन पर पड़ता है. ब्राइटनेस जितना ज्यादा होगी, बैटरी उतनी जल्दी खत्म होगी. स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करने से बैटरी की खपत कम होती है.
उन ऐप्स को लोकेशन सर्विस देने से रोकें जिनके लिए यह जरूरी नहीं है. लोकेशन सर्विसिस को तभी ऑन करें जब आपको इनकी जरूरत हो, जैसे GPS का इस्तेमाल करते समय. इस्तेमाल करने के बाद लोकेशन सर्विस बंद कर दें.
वाइ-फाई और ब्लूटूथ को बंद करने से भी आप काफी बैटरी बचा सकते हैं. जब आप इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो वाइ-फाई और ब्लूटूथ को बंद कर दें.
Apple समय-समय पर नए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करता है, जिसमें अक्सर बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कई सुधार होते हैं. इसलिए आईफोन को अपडेट रखें. साथ ही आईफोन को सीधी धूप या गर्मी में न रखें. इससे बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़