Teddy Day 2024 Wishes: क्यूट से टेडी के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और जीतें उनका दिल
Advertisement
trendingNow12103497

Teddy Day 2024 Wishes: क्यूट से टेडी के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और जीतें उनका दिल

Happy Teddy Day My Love: इस वैलेंटाइन वीक की 10 फरवरी के दिन होने वाले टेडी डे पर आपने भी अपने पार्टनर को एक बड़ा और सुंदर सा गुड्डा देना का सोचा होगा. लेकिन अगर आप इसके साथ उनके लिए कुछ प्यार भरी लाइन्स भी लिखकर भेजेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी.

Teddy Day 2024 Wishes: क्यूट से टेडी के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और जीतें उनका दिल

Happy Teddy Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक में एक दिन टेडी डे भी होता है, जिसे 10 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लवर अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करते हैं. जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते है हो अपने मौजूदगी के एहसास के तौर पर अपने पार्टनर को टेडी देते हैं. लेकिन क्या टेडी दे देना काफी है! अगर आप अपने लवर को टेडी के साथ कुछ प्यारे मैसेज भेजेंगे तो उन्हें और भी ज्यादा अच्छा लगेगा. पार्टनर को भेजने के लिए इन मैसेज से लें आइडिया.

1- काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,

किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए

टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,

और मुझे उससे प्यार हो जाए

Happy Teddy Day my love

2. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।

Happy Teddy Day 2024

3. भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो भेज दो

मुझे भी एक टेडी प्यार से

Happy Teddy Day my love

4. तुम हंसते रहो टेडी बियर की तरह,

मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बीयर की तरह,

बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह

हैपी टेडी डे

5. आज टेडी बीयर के दिन तुम से वादा करता हूं,

हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूंगा

कभी दुख ना दूंगा, ना कभी तंग करूंगा

हैपी टेडी डे

 

Trending news