Bad Cholesterol: कहीं जान का दुश्मन न बन जाए खून में मौजूद कोलेस्ट्रॉल, इन बीमारियों का बढ़ा देता है खतरा
Advertisement

Bad Cholesterol: कहीं जान का दुश्मन न बन जाए खून में मौजूद कोलेस्ट्रॉल, इन बीमारियों का बढ़ा देता है खतरा

High Cholesterol Risk Factors: हमारी धमनियों में अगर बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो इससे कई बीमारियों का जन्म होता है जो कई बार मौत की वजह बन जाती है.

Bad Cholesterol: कहीं जान का दुश्मन न बन जाए खून में मौजूद कोलेस्ट्रॉल, इन बीमारियों का बढ़ा देता है खतरा

Cholesterol Can Increase Risk Of 4 Disease: नसों में जमा हुआ बैड कोलेस्ट्रॉल आपके लिए किसी दुश्मन से कम नहीं है, इससे कई ऐसी बीमारियों को दावत मिलती है जो लाइफ के लिए तगड़ा रिस्क हैं. बुरे कोलेस्ट्रॉल को लो डेंसिटी लिपो प्रोटीन (Low Density Lipoprotein) यानी एलडीएल (LDL) भी कहते हैं. अगर हमारी आर्टरीज में ये चिपचिपा पदार्थ काफी अधिक मात्रा में जम जाए तो ब्लड फ्लो को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं कि एलडीएल के कारण कौन-कौन सी डिजीज हो सकती है.

इन बीमारियों को दावत देता है बैड कोलेस्ट्रॉल

1. कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease)
जब हमारी नसों में प्लाक जमा होने लगता है तो धमनियां संकुचित हो जाती है. इस प्रोसेस को एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) कहा जाता है. इसके कारण ब्लड और ऑक्सीजन (Oxygen) हार्ट तक नहीं पहुंच पाता जिसके गंभीर नतीजे साबित हो सकते हैं. 

2. हार्ट अटैक (Heart Attack)
खून में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, कई बार तो इसकी वजह से मरीज की जान भी जा सकती है. दरअसल जब नसों में ब्लॉकेज हो जाकी है तो खून को दिल तक पहुंचने में काफी जोर लगाना पड़ता है, जिसके कारण हार्ट अटैक आता है.

3. ​स्ट्रोक (Stroke)
बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण होने वाली डिजीज में ​स्ट्रोक का भी नाम आता है, दरअसल एलडीएल (LDL) न सिर्फ हार्ट की नसों को ब्लॉक करता है, बल्कि ब्रेन में जाने वाली धमनियों में रुकावट पैदा करता है, इससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इसे 'ब्रेन स्ट्रोक' (Brain Stroke) भी कहा जाता है. काफी लोगों की जान इस बीमारी के कारण चली जाती है.

4 ​इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction)
ये पुरुषों को होने वाली एक बीमारी है जो मेल फर्टिलिटी (Male Fertility) को प्रभावित करती है. कई रिसर्च में ​इरेक्टाइल डिसफंक्शन और बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) का कनेक्शन मिला है. इसके कारण मर्दों को पिता बनने में काफी दिक्कतें आती है.

(Disclaimer: यहां लिखी गई बातें सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news