ईश्वर-अल्लाह... वाली लाइन पर मचा था बवाल, भोजपुरी सिंगर देवी ने कहा- शर्मनाक! मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए थी
Advertisement
trendingNow12578673

ईश्वर-अल्लाह... वाली लाइन पर मचा था बवाल, भोजपुरी सिंगर देवी ने कहा- शर्मनाक! मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए थी

Bhojpuri Singer Devi News: भोजपुरी की लोकगायिका देवी ने कहा कि उन्हें बिहार में मंच से महात्मा गांधी का प्रिय भजन गाने से रोक दिया गया. देवी ने कहा कि वह हैरान हैं और 25 दिसंबर को जो कुछ हुआ, वह बेहद शर्मनाक है.

ईश्वर-अल्लाह... वाली लाइन पर मचा था बवाल, भोजपुरी सिंगर देवी ने कहा- शर्मनाक! मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए थी

Bihar News in Hindi: भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका देवी 25 दिसंबर को पटना में अपने साथ हुए व्यवहार से आहत हैं. देवी ने कहा कि उस दिन गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में जो कुछ हुआ, वह बेहद शर्मनाक था. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी के मौके पर कार्यक्रम में देवी ने महात्मा गांधी को प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम...' गाना शुरू किया. जैसे ही उन्होंने 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' वाली लाइन गाई, सभा में हंगामा मच गया. कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके कारण देवी को माफी मांगनी पड़ी. हालांकि, अब उनका मानना है कि उन्हें माफी नहीं मांगनी चाहिए थी.

'मैं समझ ही नहीं पाई क्या हो रहा है'

सिंगर देवी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'मैंने गाना जब शुरू किया तब तक तो माहौल ठीक था, लेकिन जैसे ही उसमें लाइन आई 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम', तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. मुझे कुछ पल के लिए समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. मैं भी घबरा गई कि क्या मैटर हो गया. बाद में मुझे समझ आया कि 'अल्लाह' के नाम पर उन्हें दिक्कत हुई. इसके बाद मैं लोगों को समझाने लगी कि इस गाने में कुछ ऐसा नहीं है. फिर मैं लोगों के बीच आई और मैंने लोगों से कहा कि अगर मेरी किसी बात से आपको तकलीफ हुई है तो मैं आपको 'सॉरी' कहना चाहती हूं.'

देखें VIDEO: 'अल्लाह' का नाम सुनते ही भड़के भाजपाई, मशहूर सिंगर देवी को मांगनी पड़ी माफी!

देवी ने कहा कि 'दिल से मैं माफी मांगना नहीं चाहती थी. लोगों का हंगामा देखकर मुझे लगा कि कहीं ये लोग तोड़फोड़ ना शुरू कर दें. मुझे आमंत्रित करने वाले लोगों का नुकसान नहीं होना चाहिए. माहौल को शांत करने के लिए मुझे माफी मांगनी पड़ी.' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि मैं जानती थी कि यह गाना किसी को चोट नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि यह एक अच्छा संदेश दे रहा है." देवी ने कहा कि उन्होंने यह गाना इसलिए चुना था, क्योंकि यह महात्मा गांधी का प्रिय भजन है और इस मंच पर इस गाने से बेहतर और कोई गाना नहीं हो सकता था.'

'बड़े नेताओं को दखल देना चाहिए था'

देवी ने बताया कि हंगामा करीब 10 मिनट तक चला और मंच पर मौजूद लोग माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच, अश्विनी चौबे भी मंच पर आए और उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. इसके बाद 'जय श्री राम' के जयकारे भी लगाए गए. मुझे लगता है कि इस समय बड़े नेता को सामने आकर कहना चाहिए था कि इस गाने में कोई बुराई नहीं है.

यह भी पढ़ें: गांधी जी के भजन पर मचा बवाल तो राजद और कांग्रेस ने BJP के राष्ट्रवाद उठाए सवाल

गायिका ने बताया कि इस विवाद के बावजूद उन्हें 'विशिष्ट अटल सम्मान' से सम्मानित किया गया. यह मेरे लिए एक अप्रत्याशित सम्मान था, क्योंकि मैंने सोचा नहीं था कि इस गाने को लेकर कोई विवाद होगा. यह गाना हमेशा से लोगों को जोड़ने की बात करता आया है और मुझे लगता है कि विरोध करने वाले लोग इसे सही तरीके से नहीं समझ पाए.

'विरोध करने वालों पर कार्रवाई हो

गायिका ने इस विरोध को लेकर हिंदू पुत्र संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विरोध गलत था. उन्होंने कहा कि यह गाना महात्मा गांधी का प्रिय भजन है और इस पर विरोध जताना सही नहीं है. मैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं और आगे भी ऐसे भजन गाती रहूंगी. पूरे विवाद पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह गाना एक सकारात्मक संदेश देता है और इसकी आलोचना करना समझ से बाहर है. (एजेंसी इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news