Government Jobs: MPPSC ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, Medical Officer के लिए इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
Advertisement
trendingNow11514628

Government Jobs: MPPSC ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, Medical Officer के लिए इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई

Chikitsa Adhikari Bharti: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट्स के पास चिकित्सा अधिकारी बनने का शानदार मौका है. पूरी डिटेल के लिए यहां पढ़ें...

Government Jobs: MPPSC ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, Medical Officer के लिए इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई

MPPSC MO Recruitment 2022: अब मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर्स की पोस्ट पर वैकेंसी निकली है. चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( Madhya Pradesh Public Service Commission ) द्वारा की जाएगी. एमपीपीएससी ( MPPSC ) इस के तहत लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधीन ह़ॉस्पिटल्स में मेडिकल ऑफिसर्स (Medical Officers) के रिक्त पदों को भरा जाना है.

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के तहत एमओ के हजारों पर नियुक्तियां होने जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी मेडिकल ऑफिसर पदों लिए एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1456 चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) पदों को भरना है.

महत्वपूर्ण तारीखें
अभ्यर्थी 20 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
आवेदन करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2023 (दोपहर 12 बजे तक) है.
कैंडिडेट्स 25 जनवरी से 21 फरवरी 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. 

आयु सीमा 
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए. 

आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता 
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. 
इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य मेडिकल काउंसिल का मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है
कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.  

एप्लीकेशन फीस
मेडिकल ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा.

Trending news