No Confidence Motion Against VP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उपराष्ट्रपति को "सरकार का सबसे बड़ा प्रवक्ता" बताते हुए कहा, "राज्यसभा में व्यवधान का सबसे बड़ा कारण खुद सभापति हैं."
Trending Photos
No Confidence Motion Against VP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उपराष्ट्रपति को "सरकार का सबसे बड़ा प्रवक्ता" बताते हुए कहा, "राज्यसभा में व्यवधान का सबसे बड़ा कारण खुद सभापति हैं." धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) ब्लॉक ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
1952 के बाद पहली बार उपराष्ट्रपति के खिलाफ प्रस्ताव
खड़गे ने कहा कि भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर अब तक इस पद पर बैठे सभी व्यक्तियों ने निष्पक्षता बनाए रखी. "1952 से आज तक किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव नहीं आया क्योंकि वो राजनीति से परे और नियमों के अनुसार सदन चलाते थे. लेकिन आज राज्यसभा में नियमों की जगह राजनीति ने ले ली है," उन्होंने कहा.
राज्य सभा के अंदर विपक्ष की मौजूदगी को सभापति जी ने पूरी तरह से नकार दिया है।
'Nothing will go on record' - ये वाक्य मैंने जितना इस सदन में सुना है, उतना पहले कभी नहीं सुना।
विपक्ष के नेता कुछ भी कहना चाहें, तो आदेश जारी हो जाता है- 'Nothing will go on record'.
इसलिए हमें… pic.twitter.com/B4LDzyy1bz
— Congress (@INCIndia) December 11, 2024
सभापति पर पक्षपात और अनुशासन थोपने के आरोप
खड़गे ने धनखड़ पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "सभापति विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाय खुद मंत्रियों से पहले बोलने लगते हैं. वो सदन को निष्पक्ष रूप से चलाने के बजाय एक हेडमास्टर की तरह स्कूलिंग करते हैं."
'सरकार की अगली प्रमोशन के लिए काम कर रहे'
खड़गे ने आरोप लगाया कि धनखड़ संविधान और परंपराओं की बजाय भाजपा के प्रति निष्ठा निभा रहे हैं. "सभापति अपनी अगली प्रमोशन के लिए सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं," खड़गे ने कहा.
देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि धनखड़ के व्यवहार ने देश की संसदीय गरिमा को नुकसान पहुंचाया है. "हमारे पास उनके खिलाफ प्रस्ताव लाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा. यह कदम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए उठाया गया है, न कि किसी व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण," खड़गे ने स्पष्ट किया.
"I am deeply saddened that the Chairman has left us with no choice but to proceed with this notice. Over the past three years, instead of allowing members to raise critical issues, he has resorted to reprimanding senior Opposition leaders. He consistently attempts to insult… pic.twitter.com/xh5vPHyd4H
— Congress (@INCIndia) December 11, 2024
विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन
यह कदम विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के एकजुटता का प्रदर्शन है. खड़गे ने कहा कि यह निर्णय "देश के संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा" के लिए लिया गया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)