तड़ाके की गर्मी उत्तर प्रदेश में चारों ओर महसूस की जा रही है. हर तरफ लोग गर्मी की मार से जूझ रहे हैं. आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 20 लोग गर्मी से अपनी जान गवा चुके हैं.
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: तड़ाके की गर्मी उत्तर प्रदेश में चारों ओर महसूस की जा रही है. हर तरफ लोग गर्मी की मार से जूझ रहे हैं. आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 20 लोग गर्मी से अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं गर्मी का भयानक रूप बहराइच जिले में देखने को मिला है, जहां धूप में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई और मिनटों में बाइक जलकर ख़ाक हो गई. बाइक में आग लगने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है.
यहां लगी बाइक में आग...
गुलरिया गाजीपुर क्षेत्र के निवासी गजाधर के यहां शादी होनी है. गजाधर शादी का न्योता देने अपने एक साथी परदेशी के साथ बाइक से कार्ड बांटने के लिए पड़ोस के नकोड़ा गांव आए थे. गजाधर ने चिलचिलाती धूप में अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और कार्ड बांटने चला गया. कुछ दी देर बाद सड़क किनारे खड़ी बाइक में धुआं निकले लगा आसपास के लोग कुछ समझ पाते इतनी ही देर में बाइक ने भीषण आग पकड़ ली.
Heatwave in Ballia: लू से झुलस रहे बलिया में बढ़ा मौत का आंकड़ा, हीटवेव को लेकर सतर्क सरकार
जलकर राख हुई बाइक
धूप में खड़ी बाइक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी कुछ ही देर में बाइक में से लपटें उठने लगी. जिसके कारण कोई भी बाइक के नजदीक नहीं गया. इसके बाद बाइक जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक में अचानक आग लग गई. जो तेज धूप होने की वजह से लगना बताया जा रहा है. वहीं जलती हुई बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Heat Wave Alert Up: बलिया में जान की दुश्मन बनी गर्मी, हीट वेव के चलते 72 घंटो में 55 लोगों की मौत