चाइनीज मांझे ने दी सिपाही को दर्दनाक मौत, गर्दन कटने से सड़क पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596709

चाइनीज मांझे ने दी सिपाही को दर्दनाक मौत, गर्दन कटने से सड़क पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ा

Shahjahanpur Hindi News: यूपी में चाइनीज मांझे ने एक और व्यक्ति की जान ले ली. शाहजहांपुर में बाइक से ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की चाइनीज मांझे की वजह से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई करने और इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है. 

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News/SHIV KUMAR: शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसे में चाइनीज मांझे ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली. घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज इलाके की है, जहां ड्यूटी पर जा रहे सिपाही शाहरुख हसन की गर्दन पतंग के चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
सिपाही शाहरुख हसन, जो पुलिस लाइन में तैनात थे, बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. अचानक रास्ते में पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति ने मांझे को तेजी से खींचा, जिससे मांझा सिपाही की गर्दन में उलझ गया और गहरा घाव हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत सिपाही को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

जिलाधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. 

चाइनीज मांझे पर पाबंदी के बावजूद जारी इस्तेमाल
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो अब जानलेवा साबित हो रहा है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. 

स्थानीय लोगों की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई और इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है. यह घटना चाइनीज मांझे के खतरनाक प्रभाव और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है. 

इसे भी पढे़ं: बरेली के मुस्लिम युवक के नापाक इरादों पर नकेल कसने की उठी मांग, डाल रहा था सीएम योगी के लिए अनर्गल पोस्ट

Trending news