Mahakumbh 2025 Sangam Snan Photos: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में भले ही 2 दिनों का समय बाकी हो लेकिन देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालुओं का संगम स्नान के लिए पहुंचना शुरू हो गया है. कंपकंपाने वाली ठंड के बीच लोग गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी में पवित्र स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.
देश के उत्तरी हिस्सों की तरह प्रयागराज में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद ठंड की परवाह न करते हुए साधु-संत बड़ी मात्रा में लगातार महाकुंभ में पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं को शनिवार को कोहरे और तेज ठंड का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. श्रद्धालु सुबह उठकर गंगा किनारे पहुंचे और वहां दर्शन-पूजा किया.
गंगा-यमुना में इन दिनों बर्फ जैसा ठंडा पानी बह रहा है. जिसमें हाथ लगाते ही सुन्न हो जाता है. फिर भी श्रद्धालु बिना ठंड की परवाह किए संगम में हर्षोल्लास के साथ संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.
कुंभ नगरी पहुंचे साधु-महात्मा और कल्पवास कर रहे श्रद्धालु भी प्रतिदिन दिन बार संगम में स्नान कर रहे हैं. शनिवार को धुंध भरी तेज ठंड भी उनके हौंसले और व्रत को नहीं डिगा सकी और वे गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे.
महाकुंभ में पुण्य लाभ अर्जित करने पहुंचे लोग साधु-संतों की कथाएं सुनकर धर्म और आध्यात्म का मर्म समझ रहे हैं. वे पुरोहितों से आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ ही प्रयागराज में बने मंदिरों का दर्शन भी इस यादगार यात्रा को आत्मसात भी कर रहे हैं.
(सभी फोटोज पीटीआई से साभार)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़