IT Raid in Kushinagar: कुशीनगर में IT की बड़ी रेड, बेकरी कारोबारी के घर और फैक्‍टरी पर छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596592

IT Raid in Kushinagar: कुशीनगर में IT की बड़ी रेड, बेकरी कारोबारी के घर और फैक्‍टरी पर छापेमारी

Kushinagar News: आयकर विभाग के करीब एक दर्जन अधिकारी गुरुवार को बेकरी कारोबारी के घर और फैक्‍टरी पर पहुंचे. इस दौरान टीम ने घर और फैक्‍टरी से किसी को अंदर नहीं जाने दिया. न ही बाहर निकलने दिया.   

IT Raid

Kushinagar News: कुशीनगर के कठकुईयां के बेकरी कारोबारी के घर और फैक्‍टरी पर आयकर विभाग की छापेमारी 48 घंटे से जारी है. आयकर विभाग की टीम फर्मों से लंबे पैमाने पर हुए लेनदेन का रिकॉर्ड खंगाल रही हैं. आयकर विभाग की टीम मोटी कर चोरी के आरोप में कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कारोबारी के घर और फैक्‍टरी पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. 

बेकरी कारोबारी के घर और फैक्‍टरी पर छापेमारी
बता दें कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुईयां निवासी रितेश अग्रवाल बेकरी का कारोबार करते हैं. रितेश अग्रवाल ने मठिया मोड़ पर जमीन खरीदकर मकान बनवाया है. साथ ही वहीं पर दुकान भी है. इसमें बेकरी की फैक्टरी भी लगा रही है. 100 से अधिक मजदूर इसमें काम करते हैं. बेकरी फैक्टरी और किराना दुकान का सामान गोरखपुर से आता है. रितेश के पास कई कंपनियों की एजेंसी भी हैं. गुरुवार को आयकर विभाग की टीमें रितेश की बेकरी की फैक्टरी पर पहुंचीं. 

करोड़ों के लेनदेन से जुड़ी जानकारी की जांच कर रही टीम 
आयकर विभाग की टीम को देखकर हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीम ने न तो घर से किसी को निकलने दिया और न ही बाहर से किसी को अंदर जाने दिया. ऐसा ही नजारा फैक्‍टरी में भी रहा. देर रात तक आयकर विभाग की टीम रितेश और उनके दो भाइयों से पूछताछ करती रही. साथ ही खरीद-बिक्री से जुड़ी जानकारियां भी लीं और बैंक खाते के बारे में पूछताछ की.  आयकर विभाग की टीम अगले दिन शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रखी. शुक्रवार सुबह पहुंची आयकर विभाग की टीम ने फर्म पर करोड़ों के लेनदेन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के बाद खरीदारी से जुड़े बिल जांचे. आयकर विभाग की टीम में दस से अधिक सदस्य शामिल हैं. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

यह भी पढ़ें : IT Raid: कौन हैं आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर आनंद मिश्रा, पूर्वांचल के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में 30 करोड़ से बनेगा नोएडा जैसा विशाल थीम पार्क, पूरे पूर्वांचल की बनेगा शान
 

Trending news