UP Accident News: यूपी के आगरा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. ये घटना अचानक बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Agra Accident News: आगरा के पिढौरा थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब तीन लोग रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहे थे. अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई. हादसे में महिला सहित दो लोग घायल हो गए.
अस्पताल में महिला को किया गया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक तेज गति में थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने घटना पर शोक जताते हुए परिवार को सांत्वना दी.
खबर अपडेट की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: तू तड़ाक नहीं, तहजीब से बात करेंगे पुलिसवाले, यूपी के इस शहर आया नया फरमान