Pran Pratishtha Anniversary 2025: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...रामलला की पहली वर्षगांठ पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596455

Pran Pratishtha Anniversary 2025: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...रामलला की पहली वर्षगांठ पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary 2025: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली वर्षगांठ पर जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. बड़ी संख्‍या में रामभक्‍त अयोध्‍या पहुंच रहे हैं. आपभी प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली वर्षगांठ पर अपनों को संदेश भेज सकते हैं.  

Ayodhya Ram Mandir

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary 2025: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली वर्षगांठ आज है. प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली वर्षगांठ पर पूरे अयोध्‍या में 11 से 14 जनवरी तक आयोजन किए जाएंगे. बड़ी संख्‍या में रामभक्‍त अयोध्‍या पहुंच रहे हैं. आपभी प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली वर्षगांठ पर अपनों को खास संदेश भेज सकते हैं. सीएम योगी ने भी भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हुए खूबसूरत तस्‍वीरें साझा की हैं. आपभी भगवान राम की तस्‍वीरों के साथ ये संदेश भेज सकते हैं. 

प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली वर्षगांठ पर भेजें ये शुभकामना संदेश
हर घर में गूंज उठेगा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम, चलो चले अयोध्या धाम, जय श्री राम जय श्री राम. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

सबके राम, सबमें राम. राम मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर आप सभी को राम-राम और ढेरों शुभकामनाएं. "राम नाम का सुमिरन करें, जीवन को धन्य बनाएं. अयोध्या का राम मंदिर हर भक्त के लिए आस्था का केंद्र है. जय श्री राम! 

रामलला घर को आए, त्यौहार जैसी खुशियां लाए, आपको और आपके परिवार को. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

राम जी की ज्योति से नूर मिला है, सबके दिलों को सुरुर मिला है, जो भी गया रामजी के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिला है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

सखी मंगल गाओ री, रामलला आने की खुशियां मनाओ री, अयोध्या में फिर लौटे श्री राम, गूंज उठेगा प्रभु का नाम. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

गरज उठे गगन सार, समुद्र छोटे अपना किनारा. हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे श्री राम का नारा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, होइहि सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख कर देख ले, खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले. जय श्री राम. जिनके मन में हैं श्री राम,

भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम, उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका है कल्याण. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

सारे संसार का सुख नहीं चाहिए, बस राम दरबार के अलावा कुछ नहीं चाहिए. जय श्री राम, जय जय श्री राम. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

मन राम का मंदिर है, यहां उसे विराजे रखना, पाप का कोई भाग न होगा, बस राम को थामे रखना. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ayodhya News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Anniversary 2025: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

यह भी पढ़ें : 11 जनवरी को 11 बजे करीब 11 मिनट तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गर्भगृह में रामलला का अभिषेक

Trending news