Deoria News: देवरिया प्राथमिक स्कूल की जर्जर भवन का छज्जा ढहा, मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596543

Deoria News: देवरिया प्राथमिक स्कूल की जर्जर भवन का छज्जा ढहा, मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत

Deoria News In Hindi: देवरिया में प्राथमिक स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ते समय छत का छज्जा मजदूरों पर ही आ गिरा. मलबे में दबने से ती घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिनमें से एक मजदूर...

Deoria worker death

देवरिया: देवरिया के एक प्राथमिक स्कूल के भवन का छज्जा गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. मामला भटनी के सल्लहपुर प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर जर्जर भवन की दीवार शुक्रवार को तोड़ी जा रही थी कि तभी छज्जा टूट कर मजदूरों के ऊपर ही जा गिरा. इस दौरान मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर जख्मी हो गए. सदर कोतवाली पुलिस ने फिलहाल, शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

जर्जर भवन को तोड़ने के काम का ठेका
मजदूर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर कोड़रा का रहने वाला सूरज राजभर(23) पुत्र मोहन मजदूरी करता था और गांव के कुछ मजदूरों के साथभटनी थाना क्षेत्र के सल्लहपुर गांव में कुछ दिनों से प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़ के काम में लगा था. चन्दन यादव को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ने के काम का ठेका दिया गया है. 

खेती व मजदूरी कर परिवार पालता था सूरज
शुक्रवार को सूरज, नीरज पुत्र बीरबहादुर के साथ ही नितेश पुत्र स्वदेशी विद्यालय की दीवार तोड़ने के काम में लगे थे कि अचानक छत का छज्जा टूट कर नीचे मजदूरों के ऊपर ही गिर पड़ा जिसमें तीन घायल मजदूरों को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कवाया गया जहां पर सूरज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत सूरज दो भाईयों में सबसे बड़ा था और खेती व मजदूरी कर परिवार पालता था. वहीं मोहन और राहुल बाहर रहकर ही मजदूरी के काम में लगे थे. 

सुरक्षा न देने का आरोप
वहीं दूसरी तरफ ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि ठेकेदार ने मजदूरों को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए थे. भवन तोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने चंदन यादव को ठेका दिया और पिछले कुछ दिनों से मजदूरों को काम पर लगाया गया था. लगाकर हांथों से ही मजदूर जर्जर भवन को तोड़ने के काम में लगे थे. भवन तोड़ने के लिए ठेकेदार ने मजदूरों को सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं दिए थे जिससे छज्जा गिरने से मजदूर की मौत हो गई, इस तरह के आरोप लग रहे हैं. मजदूरों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है. अब घटना की सूचना मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जानकारी हासिल की. मामले की जांच करवाने और फिर कार्रवाई की जाने की बात की गई है.

इसे भी पढे़ं: IT Raid: कौन हैं आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर आनंद मिश्रा, पूर्वांचल के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड

इसे भी पढे़ं: बीबी त्रिपाठी से शगुन कुमारी तक... गोरखपुर के पांच रत्नों को पुरस्कार का ऐलान, गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी देंगे सम्मान

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur  News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news