Kanpur News: कानपुर ADM रिंकी जायसवाल निलंबित, VDO परीक्षा कराने में धांधली का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596581

Kanpur News: कानपुर ADM रिंकी जायसवाल निलंबित, VDO परीक्षा कराने में धांधली का आरोप

Kanpur ADM suspended: योगी सरकार ने वीडीओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर ऐक्शन लेते हुए कानपुर की एडीएम को निलंबिक कर दिया है. वहीं, आयोग में तैनात कुछ अन्य अधिकारियों पर भी मामले को लेकर गिरने की आशंका जताई जा रही है.

Kanpur News

कानपुर: योगी सरकार ने कानपुर की ADM (लैंड) रिंकी जायसवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, रिंकी जायसवाल को सस्पेंड किया गया है. रिंकी जायसवाल पर आरोप है कि 2018 में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद अब उन्हें सरकार ने निलंबित किया है. कानपुर में बतौर ADM (लैंड)  रिंकी जायसवाल को डेढ़ साल पहले नियुक्त किया गया.

कई और पर गिर सकती है गाज
यूपी की योगी सरकार ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का यह पूरा मामला है जिसके आरोप में कानपुर की अपर जिला अधिकारी (भूमि अध्याप्ति )रिंकी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके साथ ही कई और अधिकारियों या फिर कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरने की भी आशंका है. ग्राम विकास अधिकारी के 1953 पदों पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए साल 2018 में विज्ञापन निकाले थे जिसकी परीक्षा संपन्न करवाई गई.

अधिकारी पर आरोप
अब गड़बड़ी के आरोप के तहत मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई गई जिसकी रिपोर्ट में आयोग की तत्कालीन उप सचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया. उसी दौरान समय में तैनात किए गए दो अन्य पीसीएस अधिकारियों पर अनदेखी करने के आरोप लगाए गए और कर्मियों के शामिल होने के भी आरोप लगाए गए. इस रिपोर्ट की आधार पर ही नियुक्ति विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए रिंकी जायसवाल को सस्पेंड किया गया है.

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

यह भी पढ़ें : IIT Kanpur Research: चोट लगने के बाद मिनटों में रुक जाएगा खून, IIT कानपुर ने तैयार किया ये खास स्पंज

यह भी पढ़ें : कानपुर मेट्रो तोड़ेगी नोएडा-गाजियाबाद का रिकॉर्ड, सबसे बड़े नेटवर्क के साथ दूसरे चरण का जल्द होगा आगाज

Trending news