Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में कल्पवासी पहुंचने लगे हैं. 13 जनवरी को पहला स्नान पर्व है. इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवा भी शुरू कर दी गई है. अब रात में भी फ्लाइट मिल सकेगी.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज हो चुका है. साधु-संतों के साथ कल्पवासी भी संगमनगरी पहुंचने लगे हैं. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा तो 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान पर्व है. इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट को नई सौगात मिली है. महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट से रात में भी विमान सेवा शुरू की गई है.
पहली बार रात्र में विमान ने की लैंडिंग
महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात्रि विमान सेवा शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को पहली बार मध्य प्रदेश के इंदौर से विमान प्रयागराज पहुंचा. इसी के साथ प्रयागराज में 24 घंटे विमान सेवा शुरू हो गई है. साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट की शुरुआत की गई है. इसके अलावा महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज से 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग शुरू हो गई है.
प्रयागराज एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल शुरू
इंदौर के लिए सोमवार को शाम 7:40 बजे विमान उड़ान भरेगा और रात 9:40 बजे इंदौर में लैंड करेगा. प्रयागराज एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है. 15 जनवरी से इसे शुरू कर दिया जाएगा. नए टर्मिनल पर 15 विमान खड़े हो सकेंगे. नए टर्मिनल के बनने से रात में विमानों के खड़े होने की भी असुविधा नहीं होगी. बताया गया कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात्रि विमान सेवा संचालन का मामला बमरौली एयरफोर्स की वजह से फंसा था. महाकुंभ के पहले सेना ने दिन-रात विमानों के संचालन की अनुमति दे दी. इसके बाद ही विमानन कंपनियों ने रात्रि सेवा के लिए टाइमिंग में बदलाव कर रही हैं.
इन शहरों के लिए रात में शुरू की गई विमान सेवा
बता दें कि प्रयागराज से दिल्ली के लिए रात 7:35 बजे विमान उड़ान भरकर रात 9:25 बजे दिल्ली पहुंचेगा. जयपुर से एक उड़ान शुक्रवार को शाम पांच बजे रवाना होगी और शाम 6:50 बजे यहां आएगी. रविवार को प्रयागराज से जयपुर के लिए विमान शाम 6:45 बजे मिलेगी. भुवनेश्वर से प्रयागराज की फ्लाइट रात रात 11:05 बजे प्रत्येक बुधवार को मिलेगी. इसके अलावा गुवाहाटी और कोलकाता के लिए भी विमान सेवा शुरू की गई है.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे