Dehradun-Prayagraj Bus Fare: उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू की है. इसके लिए 2 कुंभ स्पेशल बसें सड़क पर उतारी गई हैं. इनमें से एक सामान्य और एक वॉल्वो बस है.
Trending Photos
Dehradun-Prayagraj Bus Timings: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज होने में अब बस 2 दिनों का समय शेष है. 13 जनवरी 2025 से दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक समागम का विधिवत प्रारंभ हो जाएगा. कुंभ के पहले ही दिन पहला अमृत स्नान भी होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों लोग प्रयागराज पहुंचेंगे. इन श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी प्रदेशों की सरकारें अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी देहरादून से प्रयागराज के लिए 2 स्पेशल बसें शुरू की हैं, जो देहरादून से हरिद्वार, लखनऊ, रायबरेली होते हुए प्रयागराज जाएंगी.
देहरादून से प्रयागराज बस सेवा
देहरादून ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के परिवहन सचिव को देहरादून-हरिद्वार से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे. इस आदेश का अनुपालन करते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने शुक्रवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए 2 विशेष बस सेवा शुरू कर हैं. इनमें से सामान्य बस है, जो रोजाना सुबह 10 बजे देहरादून से निकलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी.
इन शहरों से होकर गुजरेंगी बसें
उन्होंने बताया कि दूसरी स्पेशल बस सुपर डीलक्स वॉल्वो है, जो रोजाना शाम 5 बजे देहरादून ISBT से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी. दोनों शहरों के बीच करीब 800 किमी की दूरी है, जिसे साधारण बस करीब 18-19 घंटे और वॉल्वो बस करीब 16 घंटे में पूरा करेगी. इस दौरान दोनों बसें हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी.
देहरादून-प्रयागराज का बस किराया
उन्होंने बताया कि वॉल्वो बस में देहरादून से प्रयागराज का किराया 2279 रुपये तक किया गया है. जबकि सामान्य बस के लिए 1160 रुपये का किराया चुकाना होगा. श्रद्धालु डिपो के काउंटर के साथ ही ऑनलाइन भी अपना अडवांस टिकट बुक करवा सकेंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों बसों में 2-2 ड्राइवर तैनात किए जाएंगे, जो बारी-बारी से बसें चलाएंगे. दोनों बसें रोजाना चलेंगी. इन बसों के संचालन से ट्रेन टिकट की चिंता से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी और बिना टेंशन के महाकुंभ में स्नान करने जा पाएंगे.