अलीगढ़ के हरदुआगंज में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्म के किन्नर मिलकर बना रहा रहे मंदिर. भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद.
Trending Photos
अलीगढ़ : अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में किन्नर समाज मिलकर एक मंदिर का निर्माण शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले किन्नर समाज ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया. बताया गया कि जिस भूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है उसे किन्नर समाज को दान में दी गई है.
ढोल नगाड़ों के साथ गांव में भ्रमण किया
किन्नर समाज मिलकर हरदुआगंज में एक भव्य मंदिर का निर्माण करा रहा है. भूमि को हरदुआगंज के चेयरमैन द्वारा दान में दी गई है. इससे पहले हरदुआगंज में किन्नर एकत्रित होकर मंदिर का भूमि पूजन किया. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ गांव में भ्रमण कर ईश्वर का गुणगान किया गया.
मां दुर्गा की मूर्ति होगी स्थापित
इसके बाद क्षेत्र में भंडारे का भी आयोजन किया गया. किन्नर वैशाली पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदुआगंज के चेयरमैन तिलक राज यादव द्वारा किन्नर समाज को मंदिर बनाने के लिए भूमि दान में दी थी. इस मंदिर में मां दुर्गा की स्थापना की जाएगी.
WATCH: नपुंसकता हो या फिर अस्थमा, पिपली का सेवन दे सकता है चौंकाने वाले फायदे
चारों धर्म के किन्नर मिलकर बना रहा मंदिर
किन्नर वैशाली पंडित ने बताया कि उनके समाज में चारों धर्म के किन्नर शामिल होते हैं और हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी किन्नर मिलकर इस मंदिर का निर्माण कार्य करने जा रहे हैं. इसको लेकर समाज में बेहद खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में कोई भी आकर पूजा पाठ कर सकेगा. वहीं, इस संबंध में समाज के अन्य केंद्रों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी.