Meerut Hindi News: यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. . इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
Trending Photos
Meerut Latest News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. यहां गुरुवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन मासूम बेटियां शामिल हैं. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी खौफनाक सच्चाई उजागर कर रही है.
कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा?
पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की. ताले तोड़कर घर में दाखिल होने पर सामने आई खौफनाक तस्वीर. पति मोईनुद्दीन का शव कमरे में चादर में लिपटा मिला, जबकि पत्नी आसमा और तीनों बेटियों अक्शा , अजीजा और अदीबा के शव बेड के अंदर मिले. दो छोटी बच्चियों के शव बोरियों में बंद थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले सभी को नशीला पदार्थ खिलाया गया. इसके बाद मोईनुद्दीन और आसमा के सिर पर 10 से अधिक वार किए गए और फिर गला काट दिया गया. दोनों छोटी बेटियों के सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं. सबसे छोटी बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई.
हत्या में इस्तेमाल हुआ पत्थर काटने का औजार
क्राइम सीन की जांच में पत्थर काटने की मशीन खून से सनी मिली, जिसे हत्या का हथियार बताया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम ने मशीन को कब्जे में ले लिया है.
क्यों बना परिवार निशाना?
पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश और पैसों का लेन-देन हत्या की वजह बताई जा रही है. मृतक का भाई नईम मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों को हिरासत में लिया है. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार बुधवार से लापता था. मोईनुद्दीन एक राजमिस्त्री थे और डेढ़ महीने पहले ही रुड़की से मेरठ आए थे.
इसे भी पढे़ं: चाइनीज मांझे ने दी सिपाही को दर्दनाक मौत, गर्दन कटने से सड़क पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ा
Ghaziabad News: छोले भटूरे खाते-खाते आया हार्ट अटैक, वही धड़ाम से गिरा, हो गई मौत
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !