Karwa Chauth Moon Time: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागनें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. व्रत का पारण चांद को देखने के बाद ही किया जाता है. जानते हैं कि आपके शहर में चांद के निकलने का समय.
Trending Photos
Karwa Chauth Chand Time Noida: 20 अक्टूबर रविवार के दिन देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागनें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. करवा चौथ का व्रत चांद की पूजा के बाद ही पूरा होता है. इसलिए इस दिन महिलाओं को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है. आइए आपको बताते हैं इस साल करवा चौथ का चांद आपके शहर में कब दिखाई देगा.
करवा चौथ 2024: आपके शहर में चांद निकलने का समय
लखनऊ (Lucknow moon rise time) लखनऊ में चांद निकलने का समय रात 7:14 बजे का है.
गाजियाबाद (Ghaziabad moon rise time) गाज़ियाबाद में चांद निकलने का समय रात 8:11 बजे का है.
नोएडा (Noida moon rise Time) नोएडा में करवाचौथ का चांद रात 8:14 बजे निकलेगा.
कानपुर (kanpur moon rise time) यहां चांद रात 07:47 बजे आसमान में चमकता दिखाई देगा
प्रयागराज (Prayagraj moon rise time) यहां चांद रात 07:42 बजे दिखाई देगा.
अयोध्या (Ayodhya moon rise time) यहां चांद रात 07:38 चांद दिखाई देगा.
वाराणसी (varanasi moon rise time)यहां चांद रात 07.32 बजे निकलेगा.
बरेली (Bareilly moon rise time)यहां चांद रात 07.46 बजे निकलेगा.
आगरा (Agra moon rise time) यहां चांद रात 07.55 बजे निकलेगा.
देहरादून (Dehradun moon rise time) देहरादून में चांद रात 7:09 बजे निकलेगा
नई दिल्ली (New Delhi moon rise time) नई दिल्ली में चांद रात 8:15 बजे निकलेगा
गुरुग्राम (Gurugram moon rise time) गुरुग्राम में चांद रात 8:16 बजे निकलेगा
फरीदाबाद (Faridabad moon rise Time) फरीदाबाद में चांद रात 8:04 बजे निकलेगा
चंडीगढ़ (Chandigarh moon rise Time) चंडीगढ़ में चांद रात 7:54 बजे निकलेगा
करवा चौथ 2024 मुहूर्त
करवा चौथ की चतुर्थी तिथि का शुभारंभ: आज, रविवार, सुबह 6 बजकर 46 मिनट से
करवा चौथ की चतुर्थी तिथि का समापन: कल, सोमवार, प्रात: 4 बजकर 16 मिनट पर
करवा चौथ पूजा मुहूर्त: आज, शाम 5:46 बजे से शाम 7:02 बजे तक
दुर्लभ राजयोग
इस करवा चौथ पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष की गणना के अनुसार, साल 2024 के करवा चौथ त्योहार के शुभ अवसर पर कई दुर्लभ राजयोग बनने जा रहे हैं. वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार, करवा चौथ के दिन गजकेसरी राजयोग, महालक्ष्मी राजयोग, शश राजयोग, समसप्तक योग, बुधादित्य योग जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.