महाकुंभ में श्रद्धालुओं के खुशखबरी, 14 स्थानों पर उपलब्ध हुई चार्जिंग सेवाएं, जल्द और जगह फोन हो सकेंगे चार्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604140

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के खुशखबरी, 14 स्थानों पर उपलब्ध हुई चार्जिंग सेवाएं, जल्द और जगह फोन हो सकेंगे चार्ज

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद भी श्रद्धालुओं के लिए पावर बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस समस्या का समाधान निकल गया है. 

Mahakumbh Mela 2025

Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ नगर में आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है. महाकुंभ में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर करोड़ो की संख्या में लोग डुबकी लगाने के लिए कुंभ क्षेत्र में आए है उसमें बहुत से लोग मोबाइल डिस्चार्च होने की वजह से कनेक्टिविटी का लाभ नहीं ले सके लेकिन अब इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया गया है 

14 स्थानों पर लगाई गई हैं ये चार्जिंग मशीनें 
महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान मोबाइल चार्जिंग की सुविधाएं लोगों के लिए जरूरी हो जाती है. सर्विस प्रोवाइडर A3 चार्ज एवं एंजेललाइफ ने मोबाइल चार्जिंग मशीनों को प्रयागराज महाकुंभ में लगाया हैं जहां पावर बैंक की सहायता से लोग अपने परिवारों से जुड़े रह सकते है. श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर महाकुंभ क्षेत्र के अंदर और बाहर ये मशीनें लगाई गई हैं. एंजेल लाइफ कंपनी के सीईओ डॉ शशांक खरबंदा का कहना है कि महाकुंभ क्षेत्र में 21 स्थानों पर यह सुविधा शुरू करानी है जिसमें अभी तक 14 स्थानों में ये A3 चार्जिंग सेंटर बनाए गए हैं. मशीनों का इंस्टॉलेशन यहां हो चुका है इन मशीनों को 7 महाकुंभ क्षेत्र के अंदर और 7 महाकुंभ क्षेत्र के बाहर लगाया गया है.

सात शहरों में खोले गए चार्जिंग सेंटर 
होटल सम्राट सिविल लाइन्स, वीरेंद्र हॉस्पिटल सिविल लाइन्स, रेल कोच रेस्टोरेंट सिविल लाइन्स, कैफे मीकाया सिविल लाइन्स, 32 पर्ल डेंटल क्लिनिक अशोक नगर और उमा शिव रेस्टोरेंट शामिल हैं 

महाकुंभ में खोले गए सेंटर  
महाकुंभ नगर के अखाड़ा क्षेत्र में कल्पवासी क्षेत्र में इनके सेंटर खोले गए है. सेक्टर 19 में हर्षवर्धन मार्ग पर, सेक्टर 20 में निर्मोही अखाड़े के निकट, लेटे हनुमान के पास, अक्षय वट रोड में राधा वल्लभ जी के शिविर में और कल्पवासी क्षेत्र में कल्पवास आश्रम में ये सेंटर खोले गए है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल स्थालेकर के मुताबिक महाकुंभ के दौरान जिन क्षेत्रों में भीड़ ज्यादा रहती है वहां के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं, प्रमुख मंदिरों, परिवहन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के पास ये A3 चार्ज केंद्र बनाए गए हैं. 

श्रद्धालु कैसे ले सकते हैं सेवा
दो तरह से श्रद्धालु सेवा का लाभ उठा सकते है. A3 कंपनी की सी.ई.ओ अनीशा ठुकराल का कहना है कि जिन स्थानों पर ये चार्जिंग सेंटर बनाए गए है वहां उपयोगकर्ता अपना मोबाइल चार्ज कर सकता है यहां बैठने की सुविधा के साथ-साथ आप सेंटर्स में इनके पावर बैंक भी ले सकते है और इस्तेमाल करने के बाद इन्हें वापस करना होता है. पावर बैंक लेने के लिए उपयोगकर्ता को अपनी जानकारी सेंटर में देनी होती है. अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके  उसे सेंटर से पावर बैंक मिल जाता है

Trending news