महाकुंभ में छाई गाजियाबाद की आटा चक्की, मिनटों में पीसेगी गेहूं, ज्वार-बाजरा, सेहत भी दुरुस्त करेगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604146

महाकुंभ में छाई गाजियाबाद की आटा चक्की, मिनटों में पीसेगी गेहूं, ज्वार-बाजरा, सेहत भी दुरुस्त करेगी

khumbh Mela 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में एक से बढ़कर एक अनोखे कारनामे देखने को मिल रहे हैं. ये कारनामे साधु-संतों और नागा बाबाओं से लेकर इंजीनियरों तक के हैं. एक इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा बनाई गई पैरों से चलने वाली आटा चक्की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बन गई है. 

 

Mahakhumbh 2025, khumbh Mela 2025, Prayagraj Mahakumbh 2025

Mahakhumbh 2025: महाकुंभ में गाजियाबाद की एक इंजीनियरिंग कंपनी का अभिनव उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.  पैरों से चलने वाली इस आटा चक्की ने न केवल फिटनेस के दीवानों को अपनी ओर खींचा है, बल्कि ताजा आटा मुफ्त में उपलब्ध कराकर श्रद्धालुओं को भी खुश कर दिया है. 

यह मशीन 20 मिनट में 1 किलो गेहूं, मक्का, ज्वार या बाजरा का ताजा और महीन आटा तैयार करती है. इस अनोखी चक्की को ओडीओपी प्रदर्शनी में मीडिया सेंटर के पास लगाया गया है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में इसे देखने और आजमाने पहुंच रहे हैं. 

जिम और आटा पिसाई, एक साथ
इस मशीन को घर में छोटे जिम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे पैडल मारकर चलाना होता है, जिससे व्यक्ति का व्यायाम हो जाता है और अनाज पीसकर ताजा आटा भी तैयार हो जाता है. मशीन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और बिजली का इस्तेमाल नहीं करती. 

गाजियाबाद की कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यह मशीन खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो फिटनेस के लिए समय नहीं निकाल पाते. महिलाएं इसे घर में आसानी से चला सकती हैं और तुरंत आटा तैयार कर सकती हैं. 

प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
ओडीओपी प्रदर्शनी में यह मशीन श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे खरीदने और अपने घर में लगाने की योजना भी बना रहे हैं. 

इसे भी पढे़ं:  

 
 
महाकुंभ 2025 की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MahaKumbh 2025 और पाएं हर पल की जानकारी!
 

Trending news