UP Hindi News: उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां चाइनीज लहसुन लूटने के लिए ग्रामीणों ने होड़ मचा दी. इसका वीडियो वायरल होते मामला चर्चा का विषय बन गया. आइए जानते है पूरा मामला क्या?
Trending Photos
Maharajganj Hindi News/अमित त्रिपाठी: महराजगंज के नौतनवा में भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग और एसएसबी द्वारा जब्त किए गए 820 बोरी (करीब 16 हजार किलोग्राम) प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को डंपिंग जोन में बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया. चाइनीज लहसुन जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है, इसको मिट्टी में दबा दिया गया था.
लेकिन कस्टम अधिकारियों के जाते ही आसपास के ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर लहसुन लूटने की होड़ मचा दी. महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी बोरे में लहसुन भरते दिखे. थोड़ी देर बाद पुलिस की गाड़ी के सायरन सुनते ही भगदड़ मच गई और ग्रामीण लहसुन लेकर भागने लगे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यह लहसुन नेपाल से तस्करी के जरिए भारत लाया गया था और इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानकर नष्ट किया गया था.
इसे भी पढे़ं: मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ के कब खुलेंगे कपाट?, सीएम योगी चढ़ाएंगे खिचड़ी