Raebareli Hindi News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. आइए जानते है ऐसा उसने क्यों किया?
Trending Photos
Raebareli Latest News/सईद हुसैन अख्तर: महाकुंभ से आते वक्त रायबरेली के व्यक्ति ने अपने पिता के लिए 'मौत का सामान' लाया था, जिसका इस्तेमाल करते हुए उसने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया. हत्या के बाद आरोपी ने घटना को छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में सब कुछ साफ हो गया.
कहां का है मामला?
भदोखर थाना क्षेत्र के इकछनिया गांव में एक बेटे ने अपने किसान पिता को न केवल हत्या के एक नृशंस तरीके से मार डाला, बल्कि इस पूरी साजिश को इस तरह से अंजाम दिया कि पुलिस भी चकरा गई. यह दिल दहला देने वाली घटना महाकुंभ के संगम स्नान के बाद सामने आई, जब आरोपी बेटे ने अपने पिता की हत्या करने का खौफनाक प्लान तैयार किया था.
कल्लू यादव अपने चार भाईयों में से अकेले जीवित थे और उनकी करीबी एक विधवा भाभी से थी, जो बेटे सुरेन्द्र को नागवार गुजरती थी. सुरेन्द्र, जो सूरत में साड़ी छपाई का काम करता था, अपने पिता की इस करीबी से बेहद नाराज था. लगभग एक महीने पहले वह अपने गांव आया था, जहां उसने किसी से यह कहा था कि वह जल्द ही अपने पिता को खत्म कर देगा.
सुरेन्द्र ने इस हत्या का प्लान पूरी तरह से तैयार किया. सूरत से संगम स्नान के लिए प्रयागराज गया, फिर वहां से सीधे अपने गांव लौटते हुए उसने रास्ते में ओखली में इस्तेमाल होने वाला छोटा मूसल खरीदा. रात के अंधेरे में, जब उसका पिता कल्लू अपने जानवरों के साथ बनी झोपड़ी में सो रहा था, सुरेन्द्र ने चुपचाप वहां पहुंचकर पिता के सिर और मुंह पर तीन वार किए. मूसल के हमलों से कल्लू की तुरंत मौत हो गई.
हत्या के बाद सुरेन्द्र लखनऊ और फिर उन्नाव की ओर भाग गया. इस दौरान पुलिस ने सुरेन्द्र के बारे में जानकारी जुटाई और उसके मोबाइल को सर्विलांस पर डाला. इसके बाद पुलिस को सुरेन्द्र के उन्नाव में होने का पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में सुरेन्द्र ने बताया कि उसकी मां को उपेक्षित किया जा रहा था और पिता अपनी चाची के करीब थे, जिससे वह परेशान था और यही कारण था कि उसने अपने पिता को मार डाला. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया और अब मामले की गहरी जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: लखनऊ में डबल मर्डर सनसनी, 24 साल की महिला और 7 साल की बेटी की निर्मम हत्या
बाराबंकी में नाई की दुकान पर खूनी बहस, सैलून वाले आदिल ने उस्तरे से रामसागर का रेत दिया गला