Agra Hindi News: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद फिर खुद को भी गोली मार ली. आइए जानते है पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Agra Latest News/ मनीष कुमार गुप्ता: आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां पर पांच बच्चों के पिता ने प्रेमिका को सिर पर गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया. प्रेम-प्रसंग से जुड़ी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में जुटी है.
प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के बंडपुरा गांव की घटना है. जहां पर मुख्य आरोपी विनय (40), जो पांच बच्चों का पिता था, बंडपुरा निवासी अमर सिंह के साथ खेती का काम करता था. शाम को विनय ने किसी बहाने से अमर सिंह की बेटी प्रीति को खेत में बुलाया. वहां उसने प्रीति के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद विनय ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे. प्रीति का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. कुछ ही दूरी पर विनय का शव पड़ा था और पास में तमंचा मिला.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
प्रीति के पिता अमर सिंह ने बताया कि विनय गुस्सैल स्वभाव का था और अक्सर झगड़ा करता था. उसने प्रीति पर बुरी नजर रखी हुई थी और बात करने का दबाव डालता था. प्रीति के इनकार करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस कर रही जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तमंचा बरामद कर लिया. एसीपी इरफान अहमद ने बताया कि घटना के कारणों की जांच जारी है. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: महिला साहित्यकार से बदतमीजी के आरोप में फंसे मशहूर कवि, हो गई एफआईआर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!