महाकुंभ मेला पहुंची मुस्लिम महिला हुई भावुक, ढाई हजार किमी का सफर किया, भारतीय संस्कृति को किया सलाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604117

महाकुंभ मेला पहुंची मुस्लिम महिला हुई भावुक, ढाई हजार किमी का सफर किया, भारतीय संस्कृति को किया सलाम

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में आई मुस्लिम महिला ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ में काफी विशाल आयोजन किया है. इसकी तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है. मस्लिम महिला ने अखाड़ो में जाकर भ्रमण किया. और साधू संतो से मुलाकात की

मुस्लिम महिला ने की साधू संतो से मुलाकात

प्रयागराज: महाकुंभ मेले का चौथा दिन गुरुवार को विदेशी मेहमानों के नाम रहा. 10 देशों से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ का दौरा किया. भारत की सांस्कृतिक विविधिता और विशालता को देखकर वो आश्चर्यचकित थे. इन्ही में से एक यूएई से आईं शैली एल अजाब थीं, जो इतने बड़े धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए भावुक नजर आईं. श्रद्धालुओं ने कई अखाड़ों में जाकर भ्रमण कर साधु-संतो से मुलाकात भी की. 

 10 देशों के 21 सदस्य
टीम ने संगम क्षेत्र के अखाड़ों का दौरा किया. उन्होंने न केवल महाकुम्भ के धार्मिक महत्व को समझा. भारतीय संस्कृति के अद्भुत पहलुओं का भी अनुभव किया. इस विशाल धार्मिक आयोजन को देखकर वो हैरान थे. मेहमानों ने दुनिया के इस सबसे बड़े आयोजन के भव्य इंतजाम के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर प्रशंसा की. महाकुंभ को दुनिया में एकता का संदेश बताया. 

सैली एल अजाब की बात दिल को छू गई
संयुक्त अरब अमीरात से आईं सैली एल अजाब ने कहा कि वो इस्लामिक देश से भारत आई हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. महाकुम्भ की भव्यता और इसका सफल आयोजन से भारत पूरी दुनिया को एकता का संदेश दे रहा है. करोड़ों श्रद्धालुओं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखकर भारतीय संस्कृति की महानता का अहसास हुआ.

अखाड़ों का भ्रमण
विदेशी दल ने महाकुंभ के अखाड़ों का भ्रमण किया और साधु-संतों से मुलाकात की. महाकुम्भ के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक अहमियत समझी. साधु-संतों ने महाकुंभ की परंपराओं, अखाड़ों की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मेहमान संतों के विचारों से गहरे प्रभावित हुए और उन्होंने भारतीय धार्मिक परंपराओं के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.
 
फिजी-गुयाना से मलेशिया तक
महाकुंभ में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और यूएई के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. इस दल ने महाकुंभ के साथ प्रयागराज के अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा किया है.

और भी पढ़े: Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ ने किया स्नान, आज 10 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खब

Trending news