Milkipur Byelection 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर सत्तारूढ़ पार्टी को घेरा है.
Trending Photos
Milkipur Bypolls 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले अयोध्या में जमीन को ऊंचे दामों में बेचे जाने और लोगों को कम मुआववजा देने के मुद्दे को फिर हवा दे दी है. अखिलेश ने कहा, जिस तरीके से भाजपा काम कर रही है, उनके लोग भी जानते है कि भाजपा उनकी सगी नहीं है. यहां जोलोग आए उनके दादा परदादा वहां रह रहे हैं, वहां खेती किसानी कर रहे है और उनकी भी जमीन ली जा रही है.सरकार सस्ते में जमीन लेकर मुनाफा कमा रही है. इनको प्रभु श्रीराम छोड़ेंगे नहीं. इनको प्रभु श्री राम माफ नहीं करेंगे.
सर्किल रेट से छह गुना मुआवजा दे सरकार
सपा प्रमुख ने कहा, समाजवादी चाहती है कि मार्केट रेट पर जमीन ली जाए.सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना बढ़ाकर मुआवजा मिलना चाहिए. अगर ये सरकार नहीं देगी तो जब सपा की सरकार बनेगी तब सपा सरकार इनको मुआवजा देगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के लोग तो 5 स्टार होटल के खिलाफ थे, लेकिन वहां बन रहा है. क्या भाजपा के लोग बताएंगे कि वहां 5 स्टार होटल में बार रहेगा कि नहीं अगर नहीं तो फिर 5 स्टार कैसे हुआ. अगर सपा सरकार बनेगी तो अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएगी.
मिल्कीपुर देश का सबसे बड़ा चुनाव
अखिलेश ने कहा, जिस ऑफिस में CM बैठते हैं उसके बराबर भी आज तक सरकार में कोई बिल्डिंग नहीं बना पाई.PDA के प्रतिनिधि ही सपा के प्रतिनिधि हैं. देश और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा चुनाव मिल्कीपुर में होने जा रहा है. हम सरकार से कहेंगे कि ये चुनाव पारदर्शी हो और उदाहरण भी पेश करे ये चुनाव फेयर हो रहा है सच्चाई तो ये है कि इनके पैर उखड़ते जा रहे हैं. भाजपा को हराने के लिए हमारे किसान व्यापारी युवा महिलाएं बहनें भी तैयार हैं. ये जो चुनाव होने जा रहा है इसमें बुरी हार का सामना भाजपा करने जा रही है. पत्रकार हमारे समीकरण की चर्चा न करें वरना सरकार वर्दीधारियों को आगे कर देगी.
और पढ़ें
मिल्कीपुर में किसका पलड़ा भारी? चंद्रभान पासवान और अजीत प्रसाद में सियासी जंग