Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603960
photoDetails0hindi

आगरा से अलीगढ़ सिर्फ एक घंटे में! राजधानी-वंदेभारत से भी तेज रफ्तार देगा ये एक्सप्रेसवे

Greenfield Expressway: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से आगरा और अलीगढ़ के बीच की दूरी कम हो जाएगी और यातायात की सुविधा में सुधार होगा. आगरा और अलीगढ़ के बीच बनने वाले एक्सप्रेस-वे आना जाना सरल हो जाएगा. एक घंटे में फुर्र से आगरा पहुंच जाएंगे. जानें कब से शुरू होगा.

 

आगरा-अलीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी

1/11
आगरा-अलीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी

आगरा और अलीगढ़ के बीच आने-जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है! दोनों शहरों के बीच की दूरी अब सिर्फ एक घंटे में तय की जा सकेगी. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

 

आगरा-अलीगढ़ की दूरी होगी कम

2/11
आगरा-अलीगढ़ की दूरी होगी कम

ऐसे में आगरा के खंदौली से अलीगढ़ के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है, इस एक्सप्रेस वे से खंदौली से अलीगढ़ के बीच की दूरी 65 किलोमीटर रह जाएगी. 

 

एक घंटे में आगरा से अलीगढ़

3/11
 एक घंटे में आगरा से अलीगढ़

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे  के बनने से आगरा से अलीगढ़ का सफर घंटेभर में पूरा हो जाएगा.  अभी इसमें दो घंटे से अधिक का समय लगता है.

 

कितने किमी का एक्सप्रेस वे

4/11
कितने किमी का एक्सप्रेस वे

इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 65 किमी है. निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) कर रहा है.   इसे दो चरणों में बनाया जाएगा.

 

साल 2027 तक निर्माण होगा पूरा.

5/11
 साल 2027 तक  निर्माण होगा पूरा.

आगरा से अलीगढ़ के बीच की दूरी 90 किलोमीटर है. आगरा से खंदौली, सादाबाद, हाथरस, सासनी होते हुए अलीगढ़ पहुंचते हैं. इसमें करीब दो घंटे का समय लग जाता है. 

 

खंदौली टोल प्लाजा के पास जुड़ेगा

6/11
खंदौली टोल प्लाजा के पास जुड़ेगा

अलीगढ़-गाजियाबाद नेशनल हाईवे-91 से एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा.  इसको यमुना एक्सप्रेस-वे खंदौली टोल प्लाजा के पास जोड़ देंगे.  इसके बाद एक्सप्रेस वे और खंदौली होते हुए आगरा आ सकेंगे.  आगरा से अलीगढ़ की दूरी एक घंटे में पूरी हो सकेगी.

 

कितनी आएगी लागत

7/11
 कितनी आएगी लागत

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए टेंडर हो गया है.  इसका बजट 1,620 करोड़ रुपये है. आगरा और अलीगढ़ के बीच बनने वाले एक्सप्रेस-वे के रूट का नक्शा तैयार हो गया है.

 

कितने फेस में काम होगा

8/11
कितने फेस में काम होगा

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे  का निर्माण दो चरणों में होगा और दो कंपनी को टेंडर दिया गया है. इन कंपनियों की टीम ने रूट का सर्वे करते हुए काम शुरू कर दिया है.

 

कब शुरू होगा निर्माण

9/11
कब शुरू होगा निर्माण

इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण मई में शुरू हो जाने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाने का लक्ष्य है. इसके बनने से  जाम और खराब सड़कों से निजात मिल जाएगी.

 

हरियाली को नहीं होगा नुकसान

10/11
हरियाली को नहीं होगा नुकसान

इस एक्सप्रेव को बनाने में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इससे हरियाली  को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. हरियाली को बचाते हुए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.