Uttrakhand Snowfall:उत्तराखण्ड़ के पहाड़ों में हुई बर्फबारी, दिलकश नजारों को देखने के लिए उमड़ा सैलाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599263

Uttrakhand Snowfall:उत्तराखण्ड़ के पहाड़ों में हुई बर्फबारी, दिलकश नजारों को देखने के लिए उमड़ा सैलाब

Uttrakhand Weather News:उत्तराखण्ड के चकराता की चोटियां बर्फवारी से सफेद हो चुकी है. इस खूबसूरती को देखने के लिए पूरे देश से पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ गया है. पहाड़ों का राजा कहे जाने वाले चकराता में चोटियों पर पिछले दो दिनों से लगातार रुक रुककर बर्फबारी हो रही है.

उत्तकाखण्ड़ में हुई बर्फबारी

Uttrakhand Snowfall ,मोo मुजम्मिल / चकराता: उत्तराखण्ड के चकराता की चोटियां बर्फवारी से सफेद हो चुकी है. इस खूबसूरती को देखने के लिए पूरे देश से पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ गया है. पहाड़ों का राजा कहे जाने वाले चकराता में चोटियों पर पिछले दो दिनों से लगातार रुक रुककर बर्फबारी हो रही है. इस बेहतरीन बर्फबारी की बजह से पर्यटक बर्फबारी का खूब लुप्त उठा रहे है.

होटल कारोबारियों के खिल उठे चेहरे
 होटल कारोबारियों के भी चेहर खिले हुए है पहाड़ की इन चोटियों पर ज्यादा पर्यटक आने की वजह से स्थानीय कारोबार में बेहतर इजहाफा देखने को मिल रहा है. चकाराता के इन उँची चोटियों पर इस सीजन में कई बार अच्छी बर्फबारी हो चुकी है. इसी बजह से पिछले सालों के मुकाबले इस बार कई गुना रिकॉर्ड तोड़कर पर्यटक चकराता घूमने पहुंच रहे है.

चकाराता के पास और भी जगहों पर हो रही है बर्फवारी 
चकाराता के पास लोखंड़ी,  खड़ंम्बा,कोटी, कनासर की चोटियों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे पर्यटक चकराता ही नहीं बल्कि आस पास के इलाकों का भी लुप्त उठा रहे है. इस बर्फबारी से आने वाले पर्यटकों की काफी संख्या बढ़ गई है. जिससे वहां के स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ गए है.

नैनीताल में हुई वर्ष की पहली बर्फबारी
नैनीताल में इस बर्ष की पहली बर्फबारी हुई है.जिससे स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल बन गया. आस पास के लोग इस बर्फबारी का लुप्त उठाने के लिए पहाडो़ं के बीच पहुंच गए.वहीं मौसम विभाग तरफ से नैनीताल समेत आसपास के इलाकों का तापमान अधिकतम 17 डिग्री और न्यूमतम 6 डिग्री दर्ज किया है.

और भी पढ़े:उत्तराखंड के आखिरी 10 गांव चमकेंगे, पीएम मोदी ने उत्तरकाशी को दिया बड़ा तोहफा

Trending news