Kanpur Hindi News: यूपी के सभी जिलों से महाकुंभ को लेकर अलग तैयारी हो रही है. कानपुर रेलवे स्टेशन भी महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया है. इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
Kanpur News/Praveen Pandey: महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही प्रदेशभर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह से तैयार है.
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 32 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी. माताओं और उनके छोटे बच्चों के लिए स्टेशन पर विशेष बेबी फीडिंग केबिन बनाए गए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मी तैनात हैं और संदिग्ध लोगों की चेकिंग जारी है. साथ ही, स्टेशन के आसपास के अवैध टेंपो स्टैंड और कब्जों को हटा दिया गया है. जगह-जगह महाकुंभ से संबंधित होर्डिंग्स लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश देने में मदद करेंगी. रेलवे प्रशासन ने दावा किया है कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं: Kanpur News: कानपुर ADM रिंकी जायसवाल निलंबित, VDO परीक्षा कराने में धांधली का आरोप
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !