Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में 'पीएम मोदी-सीएम योगी' के साथ सेल्फी ले रहे हैं लोग, लोगों के बीच है भारी क्रेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599598

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में 'पीएम मोदी-सीएम योगी' के साथ सेल्फी ले रहे हैं लोग, लोगों के बीच है भारी क्रेज

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के पहले पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सोमवार को संगम तट पर उमड़ी भीड़ में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों संग सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में 'पीएम मोदी-सीएम योगी' के साथ सेल्फी ले रहे हैं लोग, लोगों के बीच है भारी क्रेज

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के पहले पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सोमवार को संगम तट पर उमड़ी भीड़ में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों संग सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी. नंदी द्वार पर लगे कटआउट के साथ तस्वीरें खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा दिखाई दी. भीड़ में महिलाओं और युवकों की भी संख्या सेल्फी और फोटो की होड़ में दिखी.

दोनों के हैं प्रशंसक

मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों के प्रशंसक हैं. इस तस्वीर ने उन्हें आकर्षित किया. पूरे परिवार ने सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई है. यहां महाकुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं.

मेले में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं

महाराष्ट्र के पूना से महाकुंभ मेला में स्नान करने आईं सुगंमा ढिप्पो ने कहा कि यहां महाकुंभ मेले में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं. नंदी द्वार पर हमने पीएम मोदी और सीएम योगी की काफी आकर्षक तस्वीर देखी तो उनके संग सेल्फी ली. हमारा पूरा परिवार इन दोनों नेताओं का फैन है.

किस्मत से मिले हैं दोनों नेता

दिल्ली से आई सुनीता स्वामी ने कहा कि हमें किस्मत से ये दोनों नेता मिले हैं. महाकुंभ मेले में हमें इन नेताओं की इतनी आकर्षक तस्वीर दिखाई दी तो हमने इनके साथ सेल्फी ली. हमारा पूरा परिवार इन नेताओं की कार्यशैली का मुरीद है.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आए मनोज कुमार सिंह ने दोनों नेताओं के कटआउट के साथ सेल्फी ली. मनोज ने मेले और स्नान की व्यवस्थाओं की तारीफ की. मनोज ने कहा कि योगी जी और मोदी जी ने महाकुंभ की काफी अच्छी व्यवस्था की है. (IANS इनपुट के साथ)

Trending news